April 19, 2025 2:47 PM

Menu

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग शिविरों में लोगों ने किया योग।

सोनभद्र / संवाददाता–संजय सिंह / सोन प्रभात

आज दिनांक 21 जून 2024 दिन शुक्रवार को 10 में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में पतंजलि योगपीठ सोनभद्र जिला महामंत्री एवं सोशल मीडिया प्रभारी योगी संकट मोचन द्वारा लगातार तीन स्थानों पर एक के बाद एक निःशुल्क योग शिविर का कार्यक्रम आयोजित किया गया। 

सबसे पहला कार्यक्रम रामलीला मैदान चुर्क सोनभद्र सुबह 5बजे से तथा दूसरा कार्यक्रम राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज सोनभद्र में आयोजित किया तथा तीसरा कार्यक्रम वृद्धाआश्रम लोढी में किया गया और आज माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के इस योग के आगाज को जो कि आज पूरे 10 वर्ष हो गए अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में हमें मनाते हुए उन्होंने जो अलग जगह दिया है उसे हम पूरे भारत में ही नहीं पूरे विश्व में बिखेर रहे हैं और हर एक व्यक्ति 21 जून को योग करते हुए दिखाई देते हैं और जैसा कि आज प्रोटोकॉल के तहत योगाभ्यास तथा प्राणायाम और ध्यान कराया गया और समापन करते समय हास्य आसान कर करके सभी को यह शपथ दिलाई गई की आप सभी आज से ही नियमित अपने दिनचर्या में योग को  सम्मिलित करें और जैसे नियम पूर्वक नित्य क्रिया करते हैं इसी प्रकार से योग को भी अपने दिनचर्या में जोड़ लीजिए और प्रतिदिन अपने शरीर के लिए अपने परिवार के लिए अपने नगर के लिए अपने देश के लिए मात्र 30 मिनट का समय अपने ऊपर दीजिए और अपने आप को स्वस्थ बनाया तथा पतंजलि योगपीठ योगी संकट मोचन ने सभी को इस चीज का शपथ दिलाया और हास्य आसन के साथ योग संदेश पुस्तिका भी सभी को दिया। 

रामलीला मैदान चुर्क में मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष महोदय को अंगवस्त्र और संदेश पुस्तिका से सम्मानित किया गया तथा वहीं राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज सोनभद्र में डायरेक्ट जीएस तोमर सहित सैंकड़ों बच्चों ने एक साथ योग किया और योगी संकट मोचन द्वारा इंजीनियरिंग कॉलेज के बच्चों को और बच्चियों को संदेश पुस्तिका प्रदान कर उन्हें भी शपथ दिलाई गई कि आज से ही आप स्वयं की रक्षा के लिए प्रतिदिन योग करेंगे किसी कड़ी में आगे वृद्धाआश्रम पहुंचकर वृद्ध जनों की बातों को सुनकर योगी संकट मोचन द्वारा वहां भी योग कराया गया तथा उसके बाद वहां पर उपस्थित वृद्ध जनों को अंग वस्त्रम देकर तथा पतंजलि के बैच को लगाकर सभी वृद्ध जनों को सम्मानित किया गया और उनको यह आश्वासन दिया गया कि बीच-बीच में आकर उनकी सेवा करता रहूंगा

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On