November 6, 2024 2:39 PM

Menu

अपडेट:सोनभद्र से अयोध्या जा रही टूरिस्ट बस और ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत, एक की मौत; दर्जनों लोग घायल

जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरो चीफ सोनभद्र

विंढ़मगंज सोनभद्र थाना क्षेत्र के अंतर्गत भाजपा  के नेतृत्व में बीते सोमवार की शाम लगभग 5:00 बजे इलाके के दर्जनों ग्राम पंचायत से लगभग 275 ग्रामीणों का जत्तथा अयोध्या में नवनिर्मित भगवान श्री राम का दर्शन हेतु निकला था जो मंगलवार की सुबह लगभग 5:00 बजे अयोध्या जाने के क्रम में नेशनल हाईवे पर बालू की ट्रक के द्वारा जोरदार टक्कर होने के कारण बस नंबर यु पी 64 बी टी 5057 मे सवार अशोक पटेल पुत्र सुरमनी पटेल निवासी मेदनीखाड का मौके पर ही मौत हो गई तथा गाड़ी में सवार विद्या

देवी पत्नी श्याम कुमार, पांचू राम पटेल पुत्र प्रयाग पटेल, शकुंतला देवी पत्नी लाल जी, मीना देवी पत्नी जोखन निवासी मेदनीखाड ,बुद्धि पुत्र भिखु निवासी हरपुर, सीमा देवी सूर्यमणि पटेल, राम लगन पुत्र नानूराम निवासी बोम, पनवा देवी  देवी पत्नी दीनानाथ पटेल निवासी मेदनीखाड, राम सकल पुत्र चनरमन , बरती देवी पत्नी फूलचंद निवासी कुदारी, जमुना प्रसाद निवासी हरपुरा, मीना देवी चंद्रदेव पाल चोट लगी है जिसे भाजपा मंडल अध्यक्ष के द्वारा 108 नंबर एंबुलेंस बुलाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेहटी पर इलाज करने के बाद गंभीर स्थिति वाले लोगों को जिला अस्पताल लेकर  गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On