April 22, 2025 11:59 AM

Menu

अबूझ हाल में लगी मालवाहक पिकअप में आग

वाहन स्वामी ने थाने में तहरीर दे लगाई न्याय की गुहार

म्योरपुर/पंकज सिंह


म्योरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पड़री के कमरीड़ार टोले में शनिवार को सुबह छः बजे के आस पास एक मालवाहक पिकअप में अबूझ हाल में आग लग गयी वाहन स्वामी राम अवध ने बताया कि मेरा पिकअप यूपी 64- ए.टी-6247 हर रोज की भांति क़मरी ड़ार स्कूल के पास राजबली यादव के दरवाजे पर खड़ी थी वहां से मेरा घर कुछ दूर पर पड़ता है जहां पिकअप नहीं जा पाती गांव के ही परिचित व्यक्ति के दरवाजे पर मैं प्रतिदिन पिकअप खड़ा कर देता हूं आज किसी

कारणवश पिकअप के पिछला (दाहिना) चक्के में आग लग गई आग लगा देख गांव के राजबली यादव द्वारा तुरंत आग बुझाया गया एवं मेरे घर आकर टायर में आग लगने की जानकारी दिया। हम लोग आकर जब तक कुछ कर पाते टायर बुरी तरह जल चुका था वाहन स्वामी राम अवध ने गांव के ही कुछ अराजक तत्व पर सदेह जताया है तथा घटना की सूचना म्योरपुर थाने को लिखित रूप से दे न्याय की गुहार लगाई है वही इस संबंध में म्योरपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक अविनाश कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी नही है पता करवाता हु।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On