April 22, 2025 12:51 PM

Menu

अवैध बालू उत्खनन प्रकरण बघाडू में  तीन के खिलाफ मामला दर्ज, विंढमगंज में चार टीपर बालू सीज।

  • उप प्रभागीय वन अधिकारी रेणुकूट ने अवैध खननकर्ताओं के खिलाफ रात्रि गस्त का वनकर्मियो को निर्देश।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरो चीफ सोन प्रभात

दुद्धी सोनभद्र वन प्रभाग रेणुकूट के बाघडू रेंज के टेढ़ा गांव में दबंग खनन कर्ताओ के खिलाफ वन दरोगा,विशाल कुमार ने बृजकिशोर, जय प्रकाश, सुनील के खिलाफ शुक्रवार को कोतवाली दुद्धी में सरकारी कार्य में बाधा डालने ,धमकी देने और अवैध खनन के आरोप में मामला दर्ज कराया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है वही विंढमगंज रेंज के हरपुरा धोरपा में अवैध खनन कर डंप किए गए 4 टीपर बालू को रेंजर इमरान खान ने  सीज कर रेंज कार्यालय में  रखवा दिया है।


उधर उपप्रभागीय वनाधिकारी रेणुकूट डॉक्टर भानेंद कुमार सिंह ने कहा वन क्षेत्र में कही भी अवैध कटान,कब्जा,और खनन नही होने दिया जाएगा। सभी रेंज अधिकारियों को सख्त हिदायत दी गई है कि  वे रात्रि गस्त करे और अवैध खनन पर पैनी नजर रखे।  दो दिनों में म्योरपुर बाघडू विंढमगंज रेंज में कार्यवाही हुई है आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी। ज्ञात कराना है के सूत्रों द्वारा सूचना प्राप्ति पर बघाडू रेंज अंतर्गत कनहर नदी से बालू डंप ट्रैक्टर चालकों द्वारा किए जाने की सूचना पर पहुंचे वनकर्मियो के साथ हाथापाई झगड़ा आदि पर उक्त कार्रवाई तहरीर के आधार पर अमल में लाई गई है उपरोक्त वांछित अभियुक्तों के खिलाफ पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है । लंबे समय से यह अवैध बालू उत्खनन का खेल चलने की सूत्रों द्वारा सूचना प्राप्त हों रहा था। अवैध उत्खननकर्ता सिंडिकेट और कतिपय कर्मियो के मिली भगत से अवैध बालू का लाखों करोड़ों का कारोबार फल फूल रहा था जिसपर प्रभावी कार्यवाही की गई।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On