सागो बांध@सोन प्रभात न्यूज़

म्योरपुर विकास खंण्ड के स्थानीय ग्राम पंचायत अहिरबुडवा मनरु टोला में शनिवार को समाज सेवी अरविन्द कुमार यादव के अथक प्रयास से क्षेत्रीय लेखपाल बेदप्रकाश द्वारा जरूरतमंदों को कम्बल वितरण किया गया कम्बल पा गरीब असहायो का चेहरा चहक उठा इस दौरान ग्रामीण राजेश यादव विरेन्द्र कुमार यादव भगव, झरी यादव रामबिचार गुप्ता विजय यादव सचिव कुन्ती देवी समुन्दी देवी ग्रामीण मौजूद रहे

