बीजपुर / सोनभद्र – विनोद गुप्ता / सोन प्रभात
बीजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नेमना गाँव(अस्थायी पता राय कालोनी)बीजपुर निवासी कुसुम कली ने प्रभारी निरीक्षक थाना बीजपुर को पत्र देकर आठ दिन से गायब पति सन्तोष कुमार पुत्र छोटेलाल उम्र 40 वर्ष की तलाश करने की गुहार लगायी है।बताया गया कि सन्तोष कुमार 31 मई की रात घर से निकला तो आज तक उसका पता नही चल पाया है।पत्नी कुसुम कली ने बताया कि उसने रिश्तेदारी सहित सम्भावित ठिकाने पर खोजबीन की लेकिन कोई सुराग नही चला तो थकहार कर पुलिस स्टेशन में गुमसुदगी रिपोर्ट दर्ज कराई है।
इसबाबत प्रभारी निरीक्षक पंकज पांडेय ने गुमसुदा सन्तोष का हुलिया सार्वजनिक कर सूचना देने वालों के लिए हेल्पलाइन नम्बर जारी किया है। सन्तोष का पहनावा:-सफेद रंग का शर्ट पतली काली पट्टी,काला रंग का फूल पैंट, काला रंग चप्पल,सिर पर घने बाल,रंग गोरा,लम्बाई साढ़े पांच फीट लगभग।किसी को पता चले तो प्रभारी निरीक्षक बीजपुर फोन नम्बर 9554404274 या क्षेत्राधिकारी दुद्धी फोन नम्बर 9454401598 अथवा परिजन के फोन नम्बर 8127944630 पर सूचित किया जा सकता है।