- उम्र – 25 से 45 वर्ष न्यूनतम 3 वर्ष के वैधता पासपोर्ट।
- संबंधित ट्रेड से 3 वर्ष का कार्य अनुभव।
- इजराइल में पूर्व में कार्य न किया हो ।
दुद्धी / सोनभद्र / जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरो चीफ सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र तहसील अन्तर्गत भारत और इजराइल देश के बीच मैत्रीपूर्ण हुए अनुबंध के अनुपालन में नोडल राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान धनौरा दुद्धी सोनभद्र के निदेशक प्रशिक्षण एवं सेवायोजन उत्तर प्रदेश लखनऊ के कार्यालय पत्रांक – 484 /सात / ई -7 /रोo मेला इजराइल / अन्य /2023 लखनऊ के दिनांक 20 सितंबर 2024 के क्रम में इजराइल देश में रोजगार के अवसर निर्माण श्रमिकों को रोजगार प्रदान करने की प्रक्रिया में भारत सरकार व इजराइल सरकार के मध्य अनुबंध के अंतर्गत एनo एसoडीoसीo जो क्रियांवय संस्था नामित है द्वारा पीo आईo बीo एo के साथ समन्वय स्थापित करते हुए – फेम वर्क शटरिंग कारपेंटर , आयरन वेल्डिंग , सीरेमिक टाइल व प्लास्टिंग के निर्माण श्रमिकों को जिनके पास न्यूनतम 3 वर्ष का पासपोर्ट वीजा , उम्र 25 वर्ष से 45 वर्ष , संबंधित ट्रेड में 3 वर्ष का कार्य अनुभव एवम जो इजराइल में कार्य न किया हो ।
अन्य संबंधित शर्तें एवं अर्हता जिसको सेवायोजन विभाग के पोर्टल – rojgarsangam-up-gov.in पर उल्लेखित है। इस हेतु अर्हता प्राप्त इच्छुक निर्माण श्रमिकों को सेवायोजन विभाग के एकीकृत पोर्टल उरोक्त पर जाब सीकर के रूप में जाकर इसराइल हेतु पंजीकरण करना होगा । अधिक जानकारी के लिए नोडल औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान धनौरा दुद्धी सोनभद्र कार्यालय मोबाईल नम्बर 9453418706 ,92500005144 पर प्राप्त किया जा सकता है । इस आशय की जानकारी नोडल प्रधानचार्य रविंद्र पटेल औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान धनौरा दुद्धी सोनभद्र द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी गई है।
editor@sonprabhat.live