कानपुर व इलहाबाद के बीच खेला गया पहला लिंग मैच मुकाबला
म्योरपुर/पंकज सिंह

म्योरपुर खेल मैदान पर चल रहे 19वा अन्तर्राजिय क्रिकेट टूर्नामेंट का मुकाबला शुक्रवार को कानपुर व इलहाबाद के बीच खेला गया टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए इलहाबाद की टीम ने 18.5 गेंद सभी विकेट खोकर 189 रनों लक्ष्य दिया इलहाबाद की तरफ से आजम ने 28 गेंद पर 71 रनों की अतिसी पारी खेली व अभिषेक ने 28 रन सूरज ने 23 रन बनाया कानपुर के बॉलर प्रतीक गुप्ता ने 42 रन खर्च कर 5 विकेट लिये जबकि विवेक व शिवा को भी दो दो विकेट मिले

रनों के पीछा करने उतरी कानपुर की टीम 18.3ओवर में 168 रन ही बना सकी कानपुर की ओर से विकास ने 59 प्रतीक 27 व सागर ने 28 रनों के योगदान दिया गेंदबाजों ने इलहाबाद की तरफ से आजम ने 32 रन खर्च कर दो विकेट लिया सचिन एवं यस को भी तीन तीन विकेट मिले हरफनमौला प्रदर्शन के लिये मैन ऑफ द मैच का पुरुस्कार आजम को दिया गया।
दौरान कमेटी के अध्यक्ष जितेंद्र गुप्ता,मुख्य प्रबंधक सुजीत अग्रहरी,प्रबंधक अफजल अंसारी,कोषाध्यक्ष रंजीत जायसवाल,उपाध्यक्ष भाई लाल मिश्रा, सत्यपाल सिंह,विशाल जायसवाल,मीडिया प्रभारी पंकज सिंह,महामंत्री अजित सिंह सचिव राजन गुप्ता अंपायरिंग की भूमिका में ,शमसाद अली,कमेंटेटर विवेक शाही व सुहैब अंसारी रहे स्कोरिंग की जिम्मेदारी रितेश जायसवाल व स्कोर बोर्ड की जिम्मेदारी आशीष अग्रहरी ने निभाई।

