January 23, 2025 12:21 AM

Menu

ऊंचडीह मे मारपीट मामले में अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर कोतवाली में धरने पर बैठे।

संवाददाता–संजय सिंह /वेद व्यास सिंह मौर्या/सोन प्रभात न्यूज 

सोनभट्र । पिछले तीन दिन पूर्व ऊँचडीह वायरल वीडियो मामले में रॉबर्सगंज कोतवाली पुलिस पर लचर रवैया अपनाने के कारण आक्रोशित सर्वदलीय लोगों ने आज कोतवाली रॉबर्ट्सगंज का घेराव कर कोतवाल को हटाने और मुकदमे में धाराएं बढ़ाने की मांग किया। कोतवाली घेराव की जानकारी मिलते ही उच्चाधिकारियों में हड़कंप मच गया।

अपर पुलिस अधीक्षक सहित सीओं सीटी,सीओ सदर मौके पर पहँच गए और प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास करने लगे लेकिन प्रदर्शनकारी कोतवाल को हटाने और मुकदमे में धाराएं बढ़ाने की मांग पर अड़े रहे। इस मौके पर

प्रदर्शनकारियों ने कहा किे ऊंचडीह वायरल विडियो में स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि आरोपी पीडित पर जानलेवा हमला कर रहे हैं जिस तरीके से अमितेश को मारा जा रहा है वह अमानवीय व दुर्भाग्यपूर्ण है।

सामान्य थाराओं में मुकदमा दर्ज करना और मुकदमे में हत्या के प्रयास की धारा 307 (संसोधित), आईटी एक्ट दर्ज नहीं होना रॉब्टसगंज कोतवाली पुलिस की कार्यशैली पर बड़ा सवाल है।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On