January 18, 2025 12:04 PM

Menu

ऊर्जा संरक्षण दिवस पर हिण्डाल्को ऊर्जा विभाग द्वारा नुक्कड़ नाटक एंव क्विज प्रतियोगिता का आयोजन

Sonbhadra News/Report : संजय सिंह/ जितेन्द्र चन्द्रबंशी सोनप्रभात न्यूज

रेनुकुट,सोनभद्र। विश्व उर्जा संरक्षण दिवस पर हिण्डाल्को ग्रामीण विकास विभाग द्वारा दी आदित्य बिड़ला रूरल टेक्नोलॉजी पार्क के सभागर में ऊर्जा संरक्षण दिवस पर हिण्डाल्को उर्जा विभाग द्वारा नुक्कड़ नाटक एंव क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका मुख्य उदेश्य लोगों को उर्जा संरक्षण के प्रति जागरुक करना था।

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लागों को उर्जा बचत के उपायों को बताया गया एंव क्विज प्रतियोगिता में 60-70 लोगों को पुरस्कृत किया गया एंव वहां उपस्थित सभी के मध्य उर्जा बचत से सम्बंधित पम्पलेट वितरित किये गए। इसी क्रम में विकासखण्ड म्योपुर के ग्राम पंचायत सुपाचुआ में उर्जा संरक्षण सप्ताह पर जन-जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

उर्जा को कैसे संरक्षित करना है, उसके बारे में लोगों को जागरुक किया गया। अपने सम्बोधन में उर्जा विभाग के राजीव सिंह ने कहा कि हवा, पानी और ऊर्जा जीवन की प्राथमिक और अनिवार्य आवश्यकता है। इसके बिना हम जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते हैं। प्रकृति ने हमें हवा और पानी प्रर्याप्त रुप में दिया है, लेकिन ऊर्जा का भण्डार सीमित है और यह दिन- प्रतिदिन तेजी से खत्म होता जा रहा है।

इस जीवन उपयोगी संसाधन को नष्ट होने से रोकने की अति आवश्कता है वहीं उन्होंने यह भी कहा कि उर्जा बचत करके हम अपने बिलों में कमी करके आर्थिक बचत भी कर सकते हैं और बिजली की कमी को पूरा करने में भी अपना सामाजिक दायित्व निभा सकते हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने में अजय यादव, रुद्र यादव, अंकित, राम नारायण आदि का सराहनीय योगदान रहा। इस मौके पर सीएसआर विभाग के राजेश सिंह की ने ऊर्जा विभाग के राजीव सिंह एवं रजनीश सिंह का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On