June 17, 2025 7:37 PM

Menu

ओजोन पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन में बीएससी की छात्रा तमन्ना को प्रथम स्थान साहिल बीएससी को दूसरा स्थान तथा मानसी तिवारी हर्ष जौहरी को संयुक्त रूप से तीसरा स्थान मिला।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात

दुद्धी सोनभद्र।भाऊराव देवरस राजकीय महाविद्यालय दुद्धी, सोनभद्र के प्राचार्य डॉ. नीलांजन मजूमदार की अध्यक्षता में आज शुक्रवार को विश्व ओजोन दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन हुआ।कार्यक्रम का संचालन कर रहीं हिन्दी विभागाध्यक्ष आरजू सिंह ने ओजोन दिवस के बारे में बताते हुए यह कहा कि हम सभी सृष्टिकर्ता का सुंदरतम सृजन हैं लेकिन हमें प्रकृति के सुंदरतम रूप को देखना होगा साथ ही उन्होंने महाप्राण निराला की कुछ पंक्तियों को उद्धृत किया।कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ मिथिलेश कुमार गौतम ने ओजोन पर विस्तृत चर्चा करते हुए ग्लोब तथा बहुत ही रोचक वक्तव्य के माध्यम से अपनी बात को प्रस्तुत किया।मुख्य वक्ता की ही भूमिका में डॉ. सचिन विश्वकर्मा ने ओजोन क्षरण के कारण से लेकर उसके रोकथाम पर विस्तार से अपनी बात रखी।विद्यार्थियों को प्रोजेक्टर पर दिखाकर सारी भ्रांतियों को उन्होंने दूर कर दिया।

प्राचार्य ने ओजोन क्या है? जैसे O3 को विस्तार से बताते हुए हम सभी लोग पर्यावरण को कैसे संरक्षित कर सकते हैं आदि बातों को विस्तार से बताया।सभी वक्ताओं का व्याख्यान सारगर्भित रहा।साथ ही भाषण प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।निर्णायक डॉ अजय कुमार,श्री उमेश कुमार गुप्त,श्री मृत्युंजय यादव के निष्पक्ष मूल्यांकन के परिणाम स्वरूप प्रथम स्थान पर साहिल बी एस सी तृतीय वर्ष,द्वितीय स्थान पर मानसी तिवारी और हर्ष जौहरी बी ए द्वितीय सेमेस्टर एवं तृतीय स्थान तमन्ना बी एस सी प्रथम सेमेस्टर ने प्राप्त किया।इस अवसर पर मुख्य शास्ता डॉ रामसेवक सिंह यादव, डॉ हरिओम वर्मा, डॉ विवेकानन्द, श्री नन्द बिहारी सिंह,श्री अंगद,कर्मचारीगण और बहुतायत संख्या में छात्र – छात्राएं उपस्थित रहें।उक्त समाचार मीडिया प्रभारी आरजू सिंह ने दिया।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On