January 2, 2025 10:56 PM

Menu

कटनी – चोपन पैसेंजर और ओवर ब्रिज की समस्या को लेकर राज्यमंत्री ने रेल मंत्री से की शिष्टाचार भेंट।

डाला / सोनभद्र/  अनिल कुमार अग्रहरि/ सोन प्रभात


डाला सोनभद्र- बृहस्पतिवार को समाज कल्याण राज्यमंत्री संजीव सिंह गोड़ ने विज्ञप्ति देते हुए बताया कि सन 2019 के पहले से कटनी-चोपन पैसेंजर ट्रेन वाया सिंगरौली होकर चलती थी जो कोरोना काल के दौरान यह ट्रेन बन्द कर दी गयी, जो आज तक बन्द है।

कटनी-चोपन पैसेंजर चलने से आम जनता के आवागमन में काफी आसानी रहती थी, इसके अलावा गढ़वा बोपनव सिंगरौली चोपन का दोहरीकरण होने के वजह से बहुत से स्थानों पर अण्डर पास/ ओवर ब्रिज न होने के कारण आम जनमानस को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके अतिरिक्त अण्डर पास/ ओवर ब्रिज न होने के कारण घण्टों तक आम जनता को जाम का भी सामना करना पड़ता है, जिससे निजात दिलाया जाना अत्यंत आवश्यक है। इन सभी मुद्दों को लेकर हमनें मा० अश्विनी वैष्णव जी. रेल एवं तकनीकी सूचना मंत्रालय भारत सरकार, नई दिल्ली से शिष्टाचार भेंट करते हुए उक्त समस्याओं से अवगत करवाया गया जिससे की जिले के आम जन मानस को वर्तमान में हो रही परेशानियों का तत्काल निराकरण किया जा सके।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On