June 13, 2025 9:20 AM

Menu

कैनटिनर ट्रक और पिकप में हुईं जोरदार टक्कर से बाल बाल बचा पिकप चालक।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात

विंढमगंज सोनभद्र थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत फुलवार मे धोबी (बैठा) बस्ती के पास कंटेनर ट्रक और पिकअप में जोरदार टक्कर होने से बाल बाल पिक चालक बचा गया। गत रात्रि समय लगभग 6:00 बजे कैटीनर और पिकअप की टक्कर हों गई।


ज्ञात कराना हैं कि रीवा रांची राष्ट्रीय मार्ग एन एच 39 पर दुद्धी की ओर से कैंटीनर ट्रक नंबरUP,21,CN,7444 अपने ही साइड से आ रही थी की कंटेनर ट्रक के चालक ने सामने से बड़ा पीपल के पेड़ से बचाने के लिए दाहिने गाड़ी को दबाने से विंढमगंज की ओर से आ रही पिकअप UP, 72,T ,0 494 टक्कर हो गए जिससे पिक अप के परखच्चे उड़ गए।


पिकप चालक (अरूण कुमार) सिंह का कहना है कि मेरी पिक खाली है और हम उड़िसा से रायगढ़ जा रहे थे। इसी बिच हमारी पिकप बाय की ओर नहीं कटा इसके लिए हमारी गाड़ी सामने से आ रही कंटेनर में जा टकराई मुझे माथे में और दाहिना हाथ में चोट आई है भगवान की कृपा से पिकप चालक बच गया,ग्रामीण के सूचना मिलने पर 112 प्रशासन की टीम और विन्ढमगंज थाना प्रशासन मौके पर पहुंच गए दोनों गाड़ियों को अपने कब्जे में लेलिए है। और इस कार्रवाई में जुट गई।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On