July 19, 2025 2:31 PM

Menu

क्षेत्र के नदियों से अवैध खनन बदस्तूर जारी।

  • राजस्व कर्मियों की भूमिका संदिग्ध।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात

दुद्धी सोनभद्र। तहसील मुख्यालय के कनहर नदी लव्वानदी सहित अमवार धनोरा गुलाल झरिया रन्नो रज खड आदि क्षेत्रों से होकर गुजरने वाली नदियों से रात के अंधेरे में जो खनन शुरू होता है वह सुबह दिन के उजाले में 9 बजे तक अवैध खनन कर परिवहन किए जाने का कार्य बड़े धड़ल्ले के साथ ट्रैक्टरों व अन्य माध्यमों से नदियों से बालू निकालकर नदी का सीना चीरा जा रहा है। बालू के अवैध खनन को रोकने के लिए तहसील प्रशासन के द्वारा राजस्वटीम गठित की गई है। लेकिन यह टीम लंबे समय तक अवैध खनन रोकने में नाकाम साबित हो रहे हैं। सूत्रों से पता चलता है कि बालू अवैध परिवहन रोकने के लिए गठित की गई थी रातों को भ्रमण करते हैं लेकिन टीम आज तक कोई ठोस कार्रवाई तक नहीं पहुंच सके और ना ही अवैध बालू खनन को ही रोका जा सका। बताया जाता है कि सैकड़ों ट्रैक्टर है जो दिन-रात विभिन्न नदियों से अवैध खनन करते हैं और बाजारों में उसे ऊंचे दामों पर बेचकर मालामाल हो रहे हैं। टीम मैं लगे कर्मचारी यह सब पकड़ने में विफल साबित हो रहे हैं। सूत्रों ने बताया कि खनन माफिया टीम के सदस्यों से मिले रहते हैं और उन्हें मोटी रकम देते हैं और उनके आशीर्वाद से तमाम ट्रैक्टर नदियों सीना चीर कर अवैध खनन कर बालू का परिवहन बड़े धड़ल्ले से कार्यों को अंजाम दे रहे हैं। दिखावे के लिए टीम कभी कभार इक्का-दुक्का ट्रैक्टरों को पकड़वा कर कार्रवाई का नजारा पेश करते हैं। लेकिन टीम बालू खनन से जुड़े माफियाओं पर कभी हाथ नहीं डाला। ऐसे लोगों को टीम ने मोटी रकम लेकर उन्हें छूट दे रखा है की नदी का जितना सीना चीर ना है चीर लो हमें मोटी रकम दे दो। टीम में ऐसे कौन लोग हैं ऐसे लोगों को बेनकाब कर उनके विरुद्ध गोपनीय जांच कर कार्यवाही किए जाने की मांग की गई है। जिला अधिकारी का ध्यान इस ओर आकर्षित कर कार्यवाही की ठोस मांग की गई है।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On