June 15, 2025 6:02 PM

Menu

खजूरी मुसहर बस्ती में सामुदायिक शौचालय का हुआ उदघाटन, उपजिलाधिकारी ने आवास निर्माण का किया निरीक्षण।

  • बिना दरवाजे और खिड़की के अधूरे पड़े भवन निर्माण को पूर्ण करने का सेक्रेटरी को दिया निर्देश।

दुद्धी – सोनभद्र

जितेंद्र चन्द्रवंशी -सोनप्रभात

दुद्धी-ब्लाक क्षेत्र के खजुरी ग्राम के मुसहर बस्ती का मंगलवार को उपजिलाधिकारी ने निरीक्षण किया इस मौकेे पर भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज सिंह बबलू ने सामुदायिक शौचालय का उद्घाटन व  दोनो ने मिलकर कम्बल वितरित किया।

निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी रमेश कुमार ने 22 परिवारों के लिए बने आवास शौचालय उनके रहन सहन आदि का निरीक्षण किया और मुसहर परिवारों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली।  साथ ही खेल मैदान आंगनबाड़ी केंद्र तालाब विद्युतीकरण आदि को देखा और आवास में खिड़की व दरवाजे न लगा देख उपजिलाधिकारी ने सेक्रेटरी को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए तत्काल दरवाजा व खिड़की लगाने को कहा।

इस दौरान सुलभ शौचालय का निरीक्षण कर उद्घाटन साथ मे किया ताकि शौचालय का उपयोग ग्रामीण कर सके। कंबल वितरण के दौरान मुसहर बस्ती सहित अन्य जरूरतमन्दों को कड़ाके की ठंड से निजाद के लिए वितरित की गई।

उपजिलाधिकारी ने कहा कि प्रदेश की महत्वाकांक्षी योजना के तहत मुसहरों के रहन -सहन में सुधार व अपने पैरों पर खड़ा हो सके के लिए बेहतर सुविधाओ के लिए 25 परिवारों के लिए आवास व शौचालय निर्माण का कार्य प्रगति पर है 22 मुसहरों के आवास निर्माण चल रहे है शेष 3 बनने है। यहाँ अन्य आवश्यक जरूरतों की जांच पड़ताल की गई है ताकि मुसहर बस्ती गांव के लिए मॉडल बन सके।

मण्डल अध्यक्ष मनोज सिंह , क्रय विक्रय समिति के अध्यक्ष रामेश्वर राय ,मनोज मिश्रा , ने निर्धारित समय पर सीकेट्री को दरवाजा और खिड़की लगाए जाने संबंधी संपूर्ण ब्यौरा उपलब्ध कराने की बात उप जिलाधिकारी के समक्ष सेक्रेटरी से कही और दरवाजा खिड़की धन आवंटन के बाद भी नहीं लगाए जाने पर बिफरे।

इस मौके पर मण्डल अध्यक्ष मनोज सिंह, मनोज मिश्रा भाजपा जिला कार्यकारिणी सदस्य, क्रय विक्रय समिति अध्यक्ष रामेश्वर राय, फूलचन्द्र गुप्ता,सूर्यमणि, रतनेश गुप्ता,दीपक कुमार, यशवंत गौतम, रेशमा आदि उपस्थित रहे।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On