November 6, 2024 2:08 PM

Menu

खण्ड शिक्षा अधिकारी और थाना प्रभारी कोन ने नवीन सत्र 2024-25 की पाठ्य पुस्तकों का किया वितरण।

कोन/ सोनभद्र – सोन प्रभात


प्राथमिक विद्यालय कोन विकासखण्ड कोन, सोनभद्र में दिनांक 01/04/2024 को मुख्य अतिथि महोदय आदरणीय लोकेश कुमार मिश्रा जी खण्ड शिक्षा अधिकारी कोन व विशिष्ट अतिथि थाना प्रभारी कोन लक्ष्मण पर्वत जी ने नवीन सत्र की पाठ्य पुस्तकों का वितरण किया। नये सत्र की पुस्तक पा करके बच्चों के चेहरे खुशी से खिल गए, बच्चों का उत्साह देखते ही बनता था।

इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी कोन लोकेश कुमार मिश्रा जी ने कहा कि ” बच्चो को किताबो से मित्रता करनी चाहिए। शिक्षा कमजोरी को ताकत में बदलने की कुंजी है। यह हमारे सामने आने वाली समस्याओं को समझने के लिए विभिन्न उपकरण और तरीके प्रदान करता है और उन्हें हल करने में मदद करता है। इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि शिक्षा हमें सही निर्णय लेने और जरूरत पड़ने पर कार्रवाई करने के लिए पर्याप्त मानसिक चपलता प्रदान करती है।”

विशिष्ट अतिथि थाना प्रभारी कोन लक्ष्मण पर्वत जी ने कहा कि ” शिक्षा मानव समाज के विकास और प्रगति के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। यह हमारे समाज में विवेक, ज्ञान, समझ, और समर्पण की भावना को विकसित करती है। शिक्षा मानवीय सम्पदा को वृद्धि देती है और सभी क्षेत्रों में समृद्धि का मार्ग प्रशस्त करती है। मानव विकास: शिक्षा मानव विकास की मूलभूत आवश्यकता है।”

इस अवसर पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष अविनाश जी ने कहा कि
“शिक्षा हमें ज्ञान और समझ का आधार प्रदान करती है। यह हमें विभिन्न ज्ञान क्षेत्रों में सुधार करती है और हमारी सोच, विचारधारा, और दृष्टिकोण को विस्तारित करती है।”

इस अवसर पर आदरणीय ग्राम प्रधान महोदय संतोष पासवान और सेवानिवृत्त अध्यापक श्यामराज गुप्ता जी, विद्यालय के अध्यक्ष शेर सिंह व सदस्य विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक अविनाश कुमार व अध्यापक रितेश कुमार, मनीषा जयसवाल, सुमन एवं रीता देवी तथा एआरपी संतोष चौरसिया की गरिमामयी उपस्थिति में परीक्षाफल घोषित कर वितरित किया गया और नवीन सत्र का शुभारंभ करते हुए माननीय मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि महोदय द्वारा नवीन सत्र का प्रारंभ करते हुए पाठ्य पुस्तकों का वितरण किया गया। साथ ही बच्चों को प्रोत्साहन स्वरूप शील्ड व कॉपिया प्रदान करते हुए बच्चो के उज्जवल भाविष्य की कामना की गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On