April 22, 2025 1:02 PM

Menu

“ग्रामीण समृद्धि सम्मान” वाटरशेड जलसंरक्षण विकास में सराहनीय कार्य के लिए बनवासी सेवा आश्रम को नाबार्ड नें किया सम्मानित।

दुद्धी – सोनभद्र – जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात

दुद्धी सोनभद्र तहसील अन्तर्गत नाबार्ड (राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक) के सहयोग से वर्षा जल संरक्षण कर ग्रामीण जीवन में समृध्दि के लिए बनवासी सेवा आश्रम “सागोबान जलछाजन समिति” को साथ लेकर पिछले तीन वर्ष से फरीपान क्षेत्र में प्रयासरत है।

यह छोटा प्रयास प्रकाश के रूप में रोशनी बिखेर दिया जब पिछले दिनों 25 जनवरी को होटल ताज लखनऊ में नाबार्ड द्वारा आयोजित राज्य ऋण संगोष्ठी व ग्रामीण सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि डी.एस.मिश्रा, मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश सरकार, डा. बालू केनचप्पा, क्षेत्रीय निदेशक, रिजर्व बैंक आफ इंडिया व संजय कुमार दोरा मुख्य महाप्रबन्धक नाबार्ड द्वारा परियोजना प्रबन्धक विमल भाई व प्रोजेक्ट इंजीनियर सुभाष चंद्रा को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस सम्मान से गौरवान्वित विमल भाई ने कहा यह सम्मान सांगोबांध जलाछाजन समिति सभी सदस्यों व आश्रम केंद्र फरीपान के रमेश भाई, बेचनराम, मीनादेवी, प्रेमा, विशाल कुमार, व इंजी०सुभाष चंद्रा जैसे समर्पित कार्यकर्ताओं के संयुक्त प्रयास व नाबार्ड के सही मार्गदर्शन से ही संभव हो सका है।


इस जलागम कार्यक्रम के प्रयास से लोगों के खेती में सुधार होने से आजिविका में सुधार व वर्षा जल संग्रहण होने से कुंआ जल स्तर 80 सेमी. के आसपास बढ़ा है। इसके साथ ही शिक्षा, स्वास्थ्य व अपनी जिम्मेदारी के प्रति चेतना बढ़ी है। इस सम्मान से आश्रम कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। आश्रम सचिव शुभा बहन ने इस सम्मान के लिए नाबार्ड को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On