December 27, 2024 12:00 AM

Menu

घनघोर वर्षा से दुद्धी में जनजीवन अस्त व्यस्त नदी नाले उफान पर।

दुद्धी / सोनभद्र – जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरो चीफ सोन प्रभात

दुद्धी सोनभद्र तहसील अंतर्गत लगभग 24 घंटे से रुक – रुक कर लगातार वर्षा से जहां उड़द, तिल्ली व मक्के आदि की खेती को भारी नुकसान पहुंचा तो लगातार बारिश से कारोबार पर भी बुरा असर देखने को मिला। दुद्धी अमवार स्थिति उत्तर प्रदेश का ड्रीम प्रोजेक्ट कनहर सिंचाई परियोजना बांध के सभी 16 फाटक खोल दिए गए। तो ठेमा नदी, लौआ नदी व सतबहनी नदी आदि नदियां रौद्र रुप में दोनों अन्तिम छोर का तट पर पानी का कब्जा रहा।

लकड़ा बंधा , शिवा जी तालाब, वार्ड नंबर 2 स्थित सेल्फी प्वाइंट बढ़ानीनाल तालाब बंधे को मानो तोड़ने पर आतुर है। खेतों में पानी का कब्जा चारों ओर है। काले काले बादल जहां तक दूर दृष्टि जा रही घनघोर अंधेरा के बीच लगातार बारिश के बीच दो-चार मिनट खुलने के बाद पुनः पानी बरसने का लगभग 24 घण्टे से जहा कई वर्षो से धरती पर तपिश से राहत मिल रहीं ।

पर्यटन का दर्जा प्राप्त कैलाश कुंज मन्दिर मल्लदेवा जो पानी बीन अपनी रमणिक आभा बिखेरने में मानो उदास थीं लगातार बारिश से मानो जीवंत हो उठीं। हीरेश्वर महादेव मंदिर सीतेश्वर महादेव मंदिर बीड़र आदि मंदिर घाट , ताल तलैया इस बार छठ व्रतधारी माताओ के लिए सूर्य देवता को अर्घ्य देने के लिए वैकल्पिक पानी पर आश्रित नहीं होना पड़ेगा।

नगर पंचायत दुद्धी के कई वार्डो में भी पानी का जलजमाव के बीच पेट्रोल पंप दुद्धी, शिवा जी तालाब,बढ़नी नाला आदि स्थानों पर जेसीबी के मदद से पानी निकासी नगर अध्यक्ष कमलेश मोहन द्वारा कराई जा सकी । जबकि शिवाजी तालाब स्थित नहर के पास आदि स्थानों पर जल जमाव से परेशानियों का नगर वासियों को सामना करना पड़ा ।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On