June 13, 2025 9:00 AM

Menu

चन्द्रवंशी समाज का सांस्कृतिक कार्यक्रम के बीच सेवानिवृत्त कर्मियों की भावभीनी विदाई अंगवस्त्रम कर दी गई।

  • शिक्षा में अग्रणी भूमिका निभानें के लिए युवाओं को मुख्य अतिथि विशिष्ट नें किया जागरूक।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात

दुद्धी सोनभद्र तहसील अंतर्गत रेनूसागर सामुदायिक भवन में सेवानिवृत्त कर्मियों का विदाई समारोह सांस्कृतिक गीत संगीत वाद्य यंत्रों के सानिध्य में सुर सरिता की रसधार बहीं कार्यक्रम के मुख्य वक्त भाजपा प्रबुद्ध प्रकोष्ठ मंडल दुद्धी संयोजक व अखिल भारतवर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा जिला अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ने विदाई समारोह में कहा कि शैक्षिक उत्थान के बिना समाज की परिकल्पना अधूरी हैं प्रगतिशीलता बनाकर समाज राष्ट्र उत्थान में आगे आएं युवा तभी स्वस्थ समाज से सशक्त राष्ट्र का निर्माण होगा । नवगठित नगर पंचायत रेनू सागर में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का आह्वान किया।

समाज के बैठकों कार्यक्रमों में युवा युवतियों को हिस्सा लेकर समाज के उत्थान के परंपरा को आगे बढ़ाने का आह्वान किया l कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि बंशीधर नगर से पधारे रमेश कुमार चंद्रवंशी ने अपने उद्बोधन में कहा कि नशा से खुद को दूर कर कुटुंब परिवार की रक्षा करें बहुत बुरा नशा होता हैं इससे सावधान रहें l समाज के सहयोग लिए के हर पल तैयार है l रेनूसागर शाखा अखिल भारतवर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा कमेटी के मनोनीत नवनिर्वाचित अध्यक्ष रामाधार चंद्रवंशी,उपाध्यक्ष सुगुल सिंह चंद्रवंशी, सचिव मुन्ना चंद्रवंशी, सह सचिव रामजीत चंद्रवंशी, संरक्षकमंडल रामलखन, गोपाल राम ,भूगुल, गोपाल प्रसाद, सोमनाथ, बब्बन, लाल बिहारी, अशरफी,जुगुल किशोर चंद्रवंशी,कोषाध्यक्ष मनोज कुमार चंद्रवंशी,संगठन मंत्री अनिरुद्ध, वृंदा, विजय, राजेश, रमेश व विजय चंद्रवंशी, मीडिया प्रभारी चुन्नू चंद्रवंशी, रॉबिन, नंदन चंद्रवंशी प्रचार प्रसार बिट्टू, बीरबल, व्यास,अनुज, विमल, शिवम चंद्रवंशी एवं कार्यकारिणी सदस्य श्याम सुंदर, अशोक मथुरा, बसंत, दिलीप चंद्रवंशी को माल्यार्पण कर अभिनंदन कर नवीन दायित्व सौंपा गया ।

विशिष्ट अतिथि राजेंद्र सिंह महासचिव द्वारा शिक्षा का मंदिर डीपीएस स्कूल दुद्धी में समाज के युवा युवतियों को निशुल्क शिक्षा देने की बात कही और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया l इस मौके पर आधे दर्जन सेवानिवृत्त कर्मियों को अंग वस्त्र माला पहनाकर विदाई दी गई l मुख्यवक्ता एवं विशिष्ट अतिथियों का अंग वस्त्र कर अतिथि भवः का सम्मान किया गया l कार्यक्रम में उपस्थित अर्धांगनियो द्वारा सेवानिवृत्त अपने पतियों को माला पहन कर भाव विभोर समारोह को कर दिया l कार्यक्रम का शुभारंभ जरासंध महाराज के प्रतिमा पर अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण पुष्प अर्पित कर किया गया। शेरो शायरी और स्वरचित रचनाओं के बीच संचालन गोपाल प्रसाद चंद्रवंशी द्वारा किया गया l इस मौके पर सैकड़ों चंद्रवंशी समाज के माता बहन भाई बंधु उपस्थित रहे।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On