January 16, 2025 12:33 AM

Menu

चैत्र नव वर्ष प्रतिपदा पर कोरोना के कारण नही हो सका कोई कार्यक्रम।

  • “प्रथम शैलपुत्री माता का घर मे स्थापना ,पूजन शंखनाद कर भक्तो ने देश के लिए मांगी मन्नते।

जितेंद्र चन्द्रवंशी
दुद्धी।सोनभद्र- सोनप्रभात

दुद्धी चैत्र नव वर्ष प्रतिपदा व नवरात्र के प्रथम दिन क़स्बा स्थित माँ काली मंदिर, संकट मोचन मंदिर ,पंचदेव मंदिर, प्राचीन हनुमान मंदिर सहित अन्य मंदिरों में आज कपाट तक नही खुले। माँ भक्तों ने आज नवरात्र के प्रथम दिन अपने घरों में ही माँ के प्रथम शैलपुत्री रूप का पूजन और अनुष्ठान किया।माँ को बड़े आस्था से पूजन धूप ,पुष्प ,प्रसाद चढ़ाने के उपरांत माँ भक्तों ने इस नॉवेल कोरोना नामक बीमारी से पूरे सृष्टि को उबारने की मन्नते मांगी।वहीं नगर के श्रद्धालु संजय ,अनिल ,सुनील , दीपक आदि ने कहा कि उनके जीवन मे यह पहली बार हुआ कि चैत्र नवरात्र में वो माँ के दर्शन तक नहीं कर सके।लेकिन उनके साथ समस्त श्रद्धालुओं की पूरी आस्था है, माँ आदि शक्ति दुर्गा इस बीमारी से लड़ने में कस्बावासियों सहित देशवासियों को असीम साहस देगी और और इसका सामना हम संयम से करेंगे।

जिले से जुड़े लगातार अपडेट मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करें- सोनप्रभात

Ad- Shivam Medical

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On