June 22, 2025 8:07 AM

Menu

ट्रांसफार्मर दो माह से खराब ग्रामीण बदलवाने के लिए लगा रहे हैं गुहार।

डाला – सोनभद्र / अनिल कुमार अग्रहरि / सोन प्रभात

डाला सोनभद्र।: विद्युत सब स्टेशन डाला क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा कोटा के चुनियरा टोला मे पिछले लगभग दो माह से 16केवीए का ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण लगभग पच्चीस घरों की बिजली आपूर्ति ठप हो गई जिससे आदिवासी ग्रामीण अंधेरे में जीवन व्यतीत करने को मजबूर । आदिवासी बनवासी बहुल क्षेत्र के ग्रामीणों के घरों में अंधेरा हो जाने से विषैले जंतुओं का खतरा भी मंडराना शुरू हो गया । विद्युत से संचालित होने वाली उपकरण का प्रयोग पूर्ण रुप से बन्द हो गया है खासकर घरों मे प्रकाशीत करने के बल्ब और संचार की व्यवस्था के लिए मोबाइल आदि का प्रयोग दो माह से बंद हो जाने के कारण ग्रामीणों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है । बताते चलें कि ग्राम सभा कोटा के चुनियारा टोला में लगभग दो माह पूर्व आकाशी बिजली गिरने से चपेट में आए दो पशुओं की मौत हो गई थी और उसी दौरान वहां पर लगा हुआ 16 केवीए का ट्रांसफार्मर भी जल गया ।ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण पूरा अंधेरा छाया हुआ है ।स्थानीय ग्रामीणों ने ट्रांसफार्मर को बदलवाने के लिए स्थानीय विद्युत सब स्टेशन के अधिकारी को और उत्तर प्रदेश शासन द्वारा ट्रांसफार्मर की शिकायत के लिए बनाए गए डायल 1912 पर भी शिकायत दर्ज करवाया लेकिन जले हुए ट्रांसफार्मर को लगभग दो माह बीत गए अभी तक स्थानीय अधिकारियों द्वारा नया ट्रांसफार्मर नहीं उपलब्ध कराया जा सका ।

आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र होने के कारण बिजली विभाग के अधिकारी ग्रामीणों की इस समस्या को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। ग्रामीण लगातार दो माह से बिजली नहीं होने के कारण काफी दिक्कतों का सामना कर रहे है। जिसको लेकर स्थानीय ग्रामीण ने बुधवार को दोपहर में खराब पड़े ट्रांसफार्मर के पास इकट्ठे होकर नया ट्रांसफार्मर लगवाने की मांग करते हुए बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि जल्द से जल्द बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हुई तो ग्रामीण आंदोलन करने के बाध्य होंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी बिजली विभाग की होगी। इस संबंध में स्थानीय सब स्टेशन के जेई अनुज कुमार द्वारा जानकारी दिया गया कि ट्रांसफार्मर वर्कशॉप में 16 केवीए का ट्रांसफार्मर अभी उपलब्ध नहीं है जिसके कारण विलंब हो रहा है जैसे ही नया ट्रांसफार्मर उपलब्ध होगा वहां पर ट्रांसफार्मर लगवा कर बिजली आपूर्ति को बहाल कर दिया जाएगा। इनकी रही मौजूदगी लाल बहादुर,राम अवतार, लाल सिंह, वासदेव,धर्मु, सुखराज, मुनिया, कलावती, सुदेवी, मुनिया, सोनी, राजकुमारी, रिंकी, कमलेश, बिफनी, देवराज, लाल बहादुर, तेजबली, इंद्रदेव ग्रामीणों के साथ सर्वजन विकास सेवा समिति के उप सचिव अवधेश चौहान भी मौजूद रहे।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On