January 16, 2025 7:44 PM

Menu

ट्रैफिक नियमों का पालन करने की दिलाई शपथ, सीडीओ व न.पा. अध्यक्ष ने वाहन को दिखाई हरी झंडी।

  • सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का उद्घाटन।

सोनभद्र / जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी/ ब्यूरो चीफ सोन प्रभात

सोनभद्र जनपद अन्तर्गत सड़क हादसों में कमी लाने के लिए और ट्रैफिक नियमों की जानकारी के लिए प्रदेश सरकार के आदेश पर सड़क सुरक्षा पखवाड़ा जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। प्रचार वाहन को मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार व नगर पालिका अध्यक्ष रूबी प्रसाद ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके साथ कार्यक्रम में आए लोगों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई गई।


शहर के संत कीनाराम पब्लिक स्कूल में परिवहन विभाग द्वारा आयोजित सड़क सुरक्षा पखवाड़ा जागरूकता अभियान के प्रचार वाहन को सीडीओ व नपा अध्यक्ष ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सीडीओ ने कहा कि प्रचार वाहन के माध्यम से आम जनमानस को ट्रैफिक नियमों के पालन करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। बाइक सवार को हेलमेट पहनने और कार सवार लोगों को सीट बेल्ट लगाने के साथ वाहनों के सारे कागज होने के बाद वाहन लेकर चलने की अपील किया है। एएसपी कालू सिंह ने बताया कि प्रदेश सरकार के आदेश पर 15 से 31 दिसम्बर तक सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का आयोजन किया गया है। इस दौरान ट्रैफिक नियमों का पालन न करने वाले चालकों पर कार्रवाई की जाएगी।
एआरटीओ राजेश्वर यादव ने कहा कि 31 दिसम्बर तक ट्रैफिक नियमों का पालन कराने के लिए अलग-अलग स्थानों पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन होगा। रात में नशे के हालत में वाहन चलाने वाले लोगों पर कार्रवाई की जाएगी। ओवरलोड वाहनों पर रोक लगाने के लिए विशेष अभियान संयुक्त टीम बनाकर किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन कर रहे संभागीय निरीक्षक आलोक कुमार यादव ने कार्यक्रम में आए अतिथियों का आभार प्रकट किया। इस मौके पर अंपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह, ट्रैफिक क्षेत्राधिकारी विनोद कुमार सिंह, संभागीय निरीक्षक आलोक कुमार यादव, प्रबंधक डा. गोपाल सिंह, टीआई अमित सिंह, डा. आरजी यादव, डा. सुमन जायसवाल, भाजपा नेता संजय जायसवाल, लिपिक विनोद सोनकर, रामकुवर खरवार, अशोक पांडेय आदि मौजूद रहे।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On