April 22, 2025 12:26 PM

Menu

डाला ईदगाह पर पढ़ी गई बकरीद की नमाज, मांगी मुल्क में अमन चैन को दुआ।

डाला – सोनभद्र / अनिल अग्रहरी – सोन प्रभात

डाला सोनभद्र- स्थानीय डाला नगर स्थित ईदगाह पर रविवार को ईद उल अज़हा की नमाज पढ़ने के लिए सैकड़ों की संख्या में नमाजियों से ईदगाह खचाखच भरी रहीं। ईद उल अज़हा का अपना अलग महत्व देखते हुये सुबह से ही बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक ईद उल अजहा की नमाज पढ़ने की तैयारियों में जुट गये वहीं सुबह 8 बजे ईद उल अज़हा की नमाज अदा की गयी।

नमाज पढ़ने से पहले जामा मस्जिद के पेश ईमाम ज़ुबैर अहमद ने ईदगाह पर तकरीरों में कुर्बानी की अहमियत बताई गई।वहीं फिरोज खान ने सभी लोगों को ईद उल अज़हा की बधाई देते हुए कहा कि हमारे मुल्क की संस्कृति गंगा जमुना है यहां हमेशा मुहब्बत का राज रहा है और हमेशा रहेगा ।बाद नमाजे ईद उल अजहा लोगों ने अपने खुदा की बंदकरीम से गुनाहों की तौबा करने के साथ अल्लाह के रास्ते पर चलने की ताकत देने की और मुल्क की सलामती के लिये अमन-चैन की दुआ मांगी गई वही दिलखूम अंसारी शहनवाज शाह ने सभी लोगों को आपसी भाईचारे सौहार्द के प्रतीक ईद उल अज़हा की बधाईयां देते हुए डाला नगर पंचायत के कर्मचारियों को ईदगाह की सफाई के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस मौके पर जुबैर अहमद फिरोज खान दिलकूम अंसारी शहनवाज शाह मनऊवर अली इकबाल अंसारी गुल्लू अंसारी रियाज कुरैशी आमिल बेग गुलाम मुस्तफा प्रवेज अंसारी आदि सैकड़ों नमाजियों व सुरक्षा के दृष्टिगत चोपन थानाध्यक्ष के के सिंह डाला चौकी इंचार्ज मनोज कुमार ठाकुर अपने मय फोर्स के साथ मौजूद रहें।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On