डाला / सोनभद्र – अनिल कुमार अग्रहरि
सोनभद्र जिले के डाला से बड़ी खबर, तेज रफ्तार टीपर अनियंत्रित होकर जीप कमांडर में मारी टक्कर आधा दर्जन लोग घायल।
हादसे में जीप में बैठे एक ही परिवार के आधार दर्जन लोग घायल।
घायलों में चार महिलाए व दो पुरुष शमिल।
स्थानीय लोगों की मदद सभी घायलों को चोपन सीएचसी पहुंचाया गया।
सूचना के बाद मौक़े पर पहुंची पुलिस।
चोपन थाना क्षेत्र के बग्घानाला की घटना।