July 1, 2025 6:34 PM

Menu

थाना मांची पुलिस ने महिला की हत्या करने वाले दो अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार।

सोनभद्र / सोन प्रभात – वेदव्यास सिंह मौर्य – आशीष गुप्ता

सोनभद्र जनपद अंतर्गत मांची थाना अंतर्गत दिनांक 12.08.2022 को चौकी महुली (थाना मांची क्षेत्रान्तर्गत) महुली में एक महिला की हत्या के सम्बन्ध मे प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना मांची पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 45/2022 धारा 302, 323, 201, 120बी भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया ।

घटना में संलिप्त आरोपियों के शीघ्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ0 यशवीर सिंह द्वारा क्षेत्राधिकारी सदर के निकट पर्यवेक्षण में थाना मांची पुलिस की टीम गठित कर आवश्यक निर्देश दिए गए । गठित टीम द्वारा दिनांक 16.08.2022 को ग्राम महुली के पास से घटना में संलिप्त अभियुक्तगण क्रमशः 1.अशोक अगरिया उम्र लगभग 30 वर्ष 2. पप्पू अगरिया उम्र लगभग 22 वर्ष पुत्रगण रामजग अगरिया निवासी ग्राम महुली, थाना माँची, जनपद सोनभद्र को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों की निशानदेही पर आलाकत्ल नेवार की पट्टी, मृतका के खून से लथपथ कपड़े, बरामद कर अभियुक्तगण उपरोक्त को मा0 न्यायालय भेजा गया ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-

  1. प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार, थाना मांची, जनपद सोनभद्र ।
  2. उ0नि0 बृजनाथ सिंह यादव, चौकी प्रभारी महुली, थाना मांची, जनपद सोनभद्र ।
  3. हे0 का0 रामाश्रय यादव, थाना मांची, जनपद सोनभद्र ।
  4. का0 सर्वेश कुमार, थाना मांची, जनपद सोनभद्र ।
  5. का0 शुभम मिश्रा, थाना मांची, जनपद सोनभद्र ।
  6. म0आ0 रीना यादव, थाना मांची, जनपद सोनभद्र ।
  7. म0आ0 मिथिलेश यादव, थाना मांची, जनपद सोनभद्र ।
Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On