डाला / सोनभद्र : अनिल अग्रहरि/ son prabhat
डाला सोनभद्र- बीते शुक्रवार को चोपन थाना क्षेत्र से दिनदहाड़े चोरी हुई बाइक हुई बरामद।
सोमवार को प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिते शुक्रवार की सायं साढे चार बजे भुक्तभोगी पन्नालाल पुत्र रामबरन गौड़ निवासी डहकूडंडी ने तेलगुडवा पेट्रोल पंप के सामने द्विब्यांस मेडिकल के पास होंडा बाइक को खड़ा कर बगल में कार्य कर रहा था उसी दौरान उसकी बाइक चोरी हो गई थी जिसकी सूचना पीआरवी पर फोन करके दर्ज कराया है जहां पीआरबी समेत चोपन थाना हल्का हल्का इंचार्ज मौके पर पहुंचकर जांच करते हुए अग्रीम कारवाई में जुटी रही।
वहीं इस संबंध में भुक्तभोगी पन्ना लाल से मोबाइल फोनिक वार्ता में बताया कि शुक्रवार शाम को हमारी बाइक चोरी हो गई थी जिसकी तलाश हम कर रहे थे उसी क्रम में सोमवार दोपहर को चोपन थाना क्षेत्र के तेलगुडवा से निग्गा को जोड़ने वाले संपर्क मार्ग से लगभग एक किलोमीटर दूर जगल के झाड़ियों में बाइक फेंकी हुई थी जिस पर बकरी चराने वाले व्यक्ति की नजर पड़ी ,तो वह अपने गांव मुहल्ले में इस सूचना दी वहीं यह खबर क्षेत्र में आग रह फैल रहा और वही सूचना पाकर हम मौके पर पहुंचकर अपनी बाइक पहचाने हुए इसकी सूचना चोपन थाना को दी और बाइक को आटों में लादकर अपने घर ले जा रहे हैं।
इस संबंध में चोपन थानाध्यक्ष विजय कुमार चौरसिया ने बताया कि भुक्तभोगी ने बाइक से बरामदगी की सूचना तहरीर के माध्यम अवगत करवाते हुए कहा कि हमें कोई भी कार्रवाई नहीं है ।
editor@sonprabhat.live