दुद्धी/ सोनभद्र : जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरो चीफ सोनभद्र
दुद्धी सोनभद्र स्थानीय हाथीनाला थाना क्षेत्र के दु्द्धी हाथीनाला मार्ग पर सोमवार को सुबह लगभग 10:00 बजे बाइक सवार सुसराल धनौरा दुद्धी से जिला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रावर्ट्सगंज की तरफ जा रहा था की हाथीनाला से पहले किसी ट्रेलर की चपेट में आ गया । हाथीनाला पुलिस द्वारा दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दुद्धी घायल व्यक्ति को लाया गया । जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई ।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मनीष कुमार जायसवाल (सुपरवाइजर डॉट्स ) पुत्र इंद्रजीत जायसवाल सेवानिवृत्ति लेखपाल स्थाई निवासी जाबर दुद्धी सोनभद्र जो विगत कई वर्षों से रावर्ट्सगंज मकान बनाकर रह रहे थे । समाचार लिखे जाने तक शव का पोस्टमार्टम हेतु दुद्धी मर्चरी भेजा गया । दुःख की घड़ी में घटना की सूचना पर सैकड़ो की संख्या में परिजन शोकाकुल उपस्थित रहे । हिंदू रीति रिवाज अनुसार गंगा नदी के तट पर दाह संस्कार हेतु शव को वाराणसी पैतृक घर दर्शन उपरान्त ले जाया जाएगा ।