- लगभग 10 वर्षों तक परियोजना में दिया सेवा ।
दुद्धी / सोनभद्र – जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरो चीफ सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र उत्तर प्रदेश सरकार की टीम प्रोजेक्ट महत्वाकांक्षी कनहर सिंचाई परियोजना निर्माण के प्रमुख योगदान दाता एचईएस इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड के एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट (प्रोजेक्ट) ए राजन (75 वर्ष) का गुरुवार रात्रि में केरल राज्य के एक निजी अस्पताल में ईलाज के दौरान निधन हो गया | दिवंगत राजन विगत कई महीनो से बीमार थे और अपने निजी आवास पर रहे थे।अंतिम संस्कार शनिवार को होगा।

मैनेजर अकाउंटेंट सत्यनारण राजू ने बताया कि राजन सर की अस्वस्थता को देखते हुए उन्हें अमवार से हैदराबाद हेड ऑफिस कर दिया गया था,वे फोन के माध्यम से प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी लेते रहते थे।बताया कि 2011 में कनहर सिंचाई परियोजना निर्माण के लिए दुद्धी आए थे कार्यदाई संस्था की ओर से लगातार प्रयास कर 2014 में परियोजना शुरू कराई और 2021 में स्वास्थ्य खराब रहने से यहां से चल गए।
कार्यदाई संस्था के जनरल मैनेजर सीवीएसआरके वर्मा , मैनेजर अकाउंटेंट सत्यनारण राजू प्रोजेक्ट मैनेजर उदय भास्कर सीनियर ऑफिसर महेंद्र गुप्ता सेफ्टी इंचार्ज इरशाद अली धन्य मैकेनिक सीनियर इंजीनियर पृथ्वी सईद इंचाइड सब राजू, पप्पू चौरसिया सहित पूर्व प्रधान फणीश्वर जयसवाल, गंभीरा प्रसाद,ईश्वर प्रसाद निराला,चंद्रमणी खरवार सुधीर शर्मा रामस्वार्थ सहित विस्थापितो ने शोक संवेदना व्यक्त की।

Son Prabhat Live News is the leading Hindi news website dedicated to delivering reliable, timely, and comprehensive news coverage from Sonbhadra, Uttar Pradesh, and beyond. Established with a commitment to truthful journalism, we aim to keep our readers informed about regional, national, and global events.

