June 15, 2025 5:04 PM

Menu

दुद्धी कोतवाल राघवेंद्र सिंह का हुआ तबादला : श्रीकांत राय बने नए कोतवाल।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात

दुद्धी/सोनभद्र|दुद्धी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राघवेंद्र सिंह का तबादला हो गया अब वर्तमान समय मे वे निरीक्षक अपराध शाखा सोनभद्र के रूप में कार्य करेंगे| उनके स्थान पर श्रीकांत रॉय को दुद्धी का नये कोतवाल बनाया गया है वहीं दुद्धी के कोतवाल रह चुके हैं| पंकज सिंह को बीजपुर थाना अध्यक्ष बनाया गया हैं।


आपको बताते चले कि प्रभारी निरीक्षक राघवेंद्र सिंह ने जब से कोतवाली का कार्यभार संभाला था तब से पीड़ितों को न्याय मिलने लगा था ,वे प्रकरण को त्वरित जान पीड़ित के साथ न्याय कर अपराधी को सलाखों के पीछे भेज देते थे इनके विशेष कार्यशैली के आगे दलालों की दाल नहीं गलती थी| इस कारण ये कुछ लोगों की नजरों में चुभते रहते थे|

क्रिटकल कोतवाली के नाम मे शुमार दुद्धी कोतवाली का कार्यभार उन्होंने 22 सितंबर 2021 कार्यभार संभाला था |पूरे कार्यकाल के दौरान उन्होंने क़स्बे का लॉ एंड ऑर्डर बनाये रखा|
उधर उनके स्थानांतरण की खबर सुनते ही कस्बे के प्रबुद्धजन मर्माहत हैं श्री सिंह लोकप्रिय , मिलनसार ,सात्विक विचार ,न्यायप्रिय ,मिलनसार प्रवृत्ति के व्यक्ति रहे |उनके स्थानांतरण को लेकर उनके शुभचिंतकों में काफी दुख देखा जा रहा है|लोगों ने कहा कि अपने निष्पक्ष कार्यशैली के लिए इंस्पेक्टर राघवेन्द्र सदैव याद किये जायेंगे|

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On