January 3, 2025 8:26 AM

Menu

दुद्धी विधानसभा उप चुनाव में भाजपा प्रत्याशी श्रवण गोंड के घर में लगी आग, बहन व भांजा दुद्धी अस्पताल में।

  • शुक्रवार की दोपहर घटी आगजनी की घटना,सुबह होना है मतदान।
  • गृहस्थी का सभी सामान जलकर हुआ खाक।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी/ सोन प्रभात


दुद्धी, सोनभद्र। भारतीय जनता पार्टी के विधानसभा दुद्धी प्रत्याशी श्रवण सिंह गोंड के घर में शुक्रवार की दोपहर संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। श्रवण की चचेरी बहन मुन्नी देवी पुत्री सोनसाय ने बताया कि श्रवण और उसका घर धूमा गाँव में एक ही जगह अगल-बगल में है। श्रवण भईया के चुनाव के कारण हम अपने ससुराल डाला व हमारी छोटी बहन सुविन्दा कटौली से अपने मायके धूमा आये थे। सुविंदा अपने मायके में ही अपने दो बच्चों व पति के साथ मायके में ही रहती है.शुक्रवार की दोपहर खाना-पीना खाकर छोटी बहन सुविन्दा अपने डेढ़ साल के बच्चे अन्नू व 3 साल के अंकुश राज को लेकर कमरे में सुलाने चली गई। इस बीच घर में अचानक अबूझ हालत में आग लग गई। आग की लपटों के बीच घिरे माँ-बेटे की शोर-गुल सुन किसी तरीके से लोग बड़े बेटे अंकुश को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। लेकिन 25 वर्षीय सुविंदा देवी पत्नी ओमप्रकाश निवासी कटौली और उसका लड़का डेढ़ वर्ष से पुत्र अन्नू जल गए। तत्काल परिजनों द्वारा जले माँ-बेटा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी लाया गया। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने अस्पताल में भर्ती करके इलाज शुरू किया ।वही घर में गृहस्थी सहित पूरा घर का समान जलकर खाक हो गया।

प्रत्याशी के बहन ने बताया कि सुबह सरवन भैईया का मतदान पड़ने वाला है और दोपहर में हमारे घर में आग लग गई कहीं ना कहीं यह विरोधियों की साजिश है जिससे कि हमारे भाजपा के प्रत्याशी श्रवण गोंड जो हमारे चचेरे भाई लगते हैं लेकिन इस तरीके से करने से हम सबके हौसले टूटेंगे नहीं और बढ़ चढ़कर मतदान होगा और सरवन भैईया ही जीतेंगे। वही मां बेटों का इलाज सीएचसी दुद्धी में चल रहा है चिकित्सक ने बताया लगभग 15 से 20% जल चुके हैं।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On