सोनभद्र / सोन प्रभात /
- अंतिम राउंड के आंकड़े सपा प्रत्याशी विजय सिंह गोंड के पक्ष में, 27 साल विधायक रहे हैं इस विधानसभा के।
- पोस्टल वोट की गिनती के बाद 3208 वोट से जीते सपा प्रत्याशी विजय सिंह गोंड ।
UP By-election Results 2024 Live: ददरौल, लखनऊ पूर्व, गैंसड़ी और दुद्धी विधानसभा उपचुनाव की काउंटिंग 4 रिटर्निग ऑफिसर और 26 सहायक रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा संपन्न कराई जाएगी। मतों की गिनती सुबह 8 बजे से आरंभ होगी। दुद्धी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के मतगणना को लेकर राजकीय पॉलिटेक्निक कालेज लोढ़ी में मतगणना स्थल बनाया गया है। जिसमें 14-14 टेबल गणना के लिए लगाए गए हैं। मतगणना विधानसभा वार 26 राउंड के बीच संपन्न हुई।
दुद्धी विधानसभा उप चुनाव की सीधी लड़ाई भाजपा और सपा के बीच है, भाजपा प्रत्याशी श्रवण गोंड और सपा प्रत्याशी विजय सिंह गोंड के बीच कड़ी टक्कर की उम्मीद लगाई जा रही है। 9 वें राउंड की गिनती तक भाजपा प्रत्याशी श्रवण गोंड 933 वोट से आगे थे, वहीं 10 वें राउंड की गिनती तक विजय सिंह गोंड 2093 वोटों से आगे चल रहे है। आगे की गिनती यहां देखें –
26 वें राउंड तक के आंकड़े

दुद्धी विधानसभा का उप चुनाव काफी रोमांचक रहा, काफी देर तक भाजपा की बढ़त तो काफी देर तक सपा की बढ़त लेकिन अभी भी आंकड़े पूर्ण नही हुए है, रिपोर्ट देखें:

Highlights:
- 20 वें राउंड की गिनती के बाद 8055 मतों से पिछड़े भाजपा प्रत्याशी श्रवण गोंड ।
- 21 वें राउंड में श्रवण गोंड की वापसी बढ़त को कम किया, 6767 मतों से रहे पीछे।
- 22 वें राउंड की गिनती तक 6740 मतों से पीछे रहे श्रवण सिंह गोंड।
- 23 वें राउंड की गिनती में 5238 मतों से आगे थे सपा प्रत्याशी विजय सिंह गोंड।
- 24 वें राउंड में मात्र 2477 मतों से पीछे श्रवण सिंह गोंड। सपा प्रत्याशी विजय सिंह गोंड को दे रहे कड़ी टक्कर।
- 25 वें राउंड में अंतर कम करते हुए मात्र 1634 मतों से पीछे हैं भाजपा प्रत्याशी श्रवण सिंह गोंड ।
- 26 वें राउंड की गिनती में सपा प्रत्याशी विजय सिंह को मिले ज्यादा मत 2996 मतों से आगे रहे भाजपा प्रत्याशी श्रवण सिंह गोंड से।
- पोस्टल वोट की गिनती के बाद 3208 वोट से जीते सपा प्रत्याशी विजय सिंह गोंड ।

इसे भी पढ़ें :दुद्धी विधानसभा उप चुनाव: 27 साल विधायक रहे विजय सिंह गोंड एक बार फिर सम्हालेंगे दुद्धी विधानसभा की कमान। –



दुद्धी विधानसभा उप चुनाव की यहां देखें वोटों की लाइव गिनती:
Updated On : 06:19Pm
SP – विजय सिंह गोंड – 82164+
BJP – श्रवण सिंह गोंड – 79168+
BSP – रवि सिंह खरवार – 22320+

Updated On : 10:15 Am
BJP – श्रवण सिंह गोंड – 0
SP – विजय सिंह गोंड – 0
BSP – रवि सिंह खरवार – 0

उक्त आंकड़े निर्वाचन आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट से प्रदर्शित की जा रही है।

Son Prabhat Live News is the leading Hindi news website dedicated to delivering reliable, timely, and comprehensive news coverage from Sonbhadra, Uttar Pradesh, and beyond. Established with a commitment to truthful journalism, we aim to keep our readers informed about regional, national, and global events.

