June 13, 2025 8:47 AM

Menu

दुद्धी विधायक ने भाजपा कार्यकर्ता की हत्या के घटनास्थल का लिया जायजा।

  • परिजनों से मिलकर बंधाया ढाढ़स, हत्या के खुलासे की कही बात।
  • विधायक के साथ पूरे गांव ने दो मिनट का मौन रख जताया शोक।

म्योरपुर – सोनभद्र / रविकांत गुप्ता / आशीष गुप्ता – सोन प्रभात

म्योरपुर।स्थानीय विकास खंड के अहिरबुड़वा ग्राम पंचायत में बीते दिनों छत्तीसगढ़ में भाजपा नेता कपिलदेव यादव के संदिग्ध परिस्थितियों में मिले शव के मामले में विधायक रामदुलार सिंह गोंड़ ने छत्तीसगढ़ के बलरामपुर पुलिस अधीक्षक से बात कर युवक की हत्या की बात कही।इस मौके पर बड़ी संख्या में आसपास के गांव के लोग व भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।म्योरपुर ब्लाक के अहिरबुड़वा ग्राम पंचायत के कपिलदेव यादव का शव बीते मंगलवार की रात छत्तीसगढ़ राज्य के सनावल थाना क्षेत्र के कुंदरु गांव में खेत में पड़ा हुआ मिला था।संदिग्ध परिस्थितियों में मिले शव को लेकर परिजनों एवं ग्रामीणों ने हत्या की आशंका जताई थी।मृतक के भाजपा कार्यकर्ता होने के नाते दुद्धी विधायक रामदुलार सिंह गोंड़ ने शनिवार को मृतक के घर पहुंच सांत्वना व्यक्त की तथा हत्या के खुलासे की बात कही।

उन्होंने कहा कि उनसे जो भी प्रयास हो सकेगा, वह पूरा प्रयास करेंगे।परिजनों से कहा कि न्याय अवश्य मिलेगा, हत्या हुई है तो हत्यारोपियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा।इसके अलावा उन्होंने घटनास्थल का भी जायजा लिया।घटनास्थल के निरीक्षण के दौरान उन्होंने बलरामपुर के पुलिस अधीक्षक से भी मृतक के हत्या के खुलासे की मांग की।उन्होंने कहा कि युवक की हत्या की गई है।ऐसे में जिस भी परिस्थिति की बात ग्रामीण व परिजनों द्वारा की जा रही है, उसके हर पहलू की जांच होना आवश्यक है।विधायक ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि जरूरत पड़ी तो छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री से भी बात की जाएगी।उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता होने के नाते मृतक के साथ सभी की सहानुभूति है।इससे पूर्व पीपल चबूतरा के पास विधायक के साथ ग्रामीणों व भाजपा कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन रख शोक व्यक्त किया।

विधायक के साथ भाजपा जिलामंत्री जीत सिंह खरवार, सोनाबच्चा अग्रहरि, मण्डल अध्यक्ष मोहरलाल खरवार, सुजीत सिंह, मंडल उपाध्यक्ष अमरकेश सिंह, विंढमगंज मंडल अध्यक्ष राकेश केसरी, पूर्व जिला महामंत्री सुरेंद्र अग्रहरी, राजेश यादव, ग्राम प्रधान सत्यनारायण, गोपाल, विजय यादव, नरेश यादव समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On