April 22, 2025 12:09 PM

Menu

दुद्धी विधायक रामदुलार सिंह गौड़ को मुख्यमंत्री के नाम सिविल बार एसोसिएशन व दुद्धी को जिला बनाओ संघर्ष मोर्चा प्रतिनिधिमंडल नें सौंपा ज्ञापन।

  • वाह्य न्यायालय दुद्धी सोनभद्र में अपरमुख्य न्यायिक दंडाधिकारी व अपर जिलाजज के न्यायालयों का निर्माण माननीय हाईकोर्ट के निर्देश के अनुपालन में एवं दुद्धी को जिला बनाने की मांग शीघ्र किया।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात

दुद्धी,सोनभद्र। सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रभु सिंह कुशवाहा एडवोकेट व दुद्धी को जिला बनाओ संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष व निवर्तमान भाजपा जिलामहामंत्री विपिन बिहारी के नेतृत्व में अधिवक्ताओं का प्रतिनिधिमंडल लोकप्रिय विधायक रामदुलार सिंह गौड़ को मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के नाम ज्ञापन पत्र सौंप, माननीय हाईकोर्ट इलाहाबाद द्वारा संतुति प्राप्त पत्रांक संख्या 14697 /618 एम डी आई एन एन ए 3 दिनांक 29 नवंबर 2017, एवं रिमाइंडर 8 नवंबर 2019, 10 जनवरी 2020, 3 फरवरी 2021, 27 अगस्त 2021, 8 फरवरी 2022 एवं 20 अक्टूबर 2022 को प्राप्त जनहित एवं वादकारी हित में वाह्य न्यायालय दुद्धी सोनभद्र में अपरमुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं अपर जिला जज के न्यायालयों के लिए प्रदेश सरकार द्वारा स्वीकृति प्रदान कराए जाने के उद्देश्य के मद्देनजर ज्ञापन पत्र चेयरमैन रामलोचन तिवारी एडवोकेट, जवाहर लाल अग्रहरि एडवोकेट, दुद्धी को जिला बनाओ संघर्ष मोर्चा प्रवक्ता रामपाल जौहरी एडवोकेट, भाजपा प्रबुद्ध प्रकोष्ठ संयोजक जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी,सत्यनारायण यादव एडवोकेट,अनिल प्रताप कुशवाहा, रमाशंकर मिश्रा एडवोकेट राम सागर एडवोकेट, द्वारा पत्र सौंपा गया।

ज्ञात कराना है कि उक्त न्यायालय आदिवासी बाहुल्य अति पिछड़े क्षेत्र से मुख्यालय की दूरी लगभग डेढ़ सौ किलोमीटर पर स्थित है l चार प्रांतों से घिरा, औद्योगिक बाहुल्य, न्याय निर्धन को प्रदान कराए जाने में आजादी के 75 वर्षों बाद भी निर्धन जनता आदिवासीय अधिकारों की रक्षा के लिए बेबस एवं लाचार लंबी दूरी के कारण कर रहा हैं lजनहित के मांग को पूर्ण किए जाने का आश्वासन विधायक रामदुलार सिंह गोंड द्वारा दिया गया l जल्द ही प्रतिनिधिमंडल माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करेगा l

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On