August 13, 2025 12:56 AM

Menu

दुद्धी : शंभु खरवार हत्याकांड का इनामी अपराधी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में गोली लगने से हुआ घायल, चाकू से गला रेत घटना को दिया था अंजाम।

  •  सोनभद्र में कनहर नदी किनारे हुई कार्रवाई, मौके पर फॉरेंसिक टीम ने जुटाए सबूत।

सोनभद्र। नितिश जायसवाल/ आशीष गुप्ता / सोन प्रभात

शनिवार सुबह सोनभद्र जिले में पुलिस और 25 हजार रुपये के इनामी अपराधी जाहिद उर्फ गुड्डू के बीच हुई मुठभेड़ ने इलाके में सनसनी फैला दी। यह मुठभेड़ शाहपुर के कनहर नदी के पास अंत्येष्टि स्थल के समीप हुई, जहां पुलिस को पुख्ता सूचना मिली थी कि भिसुर गांव निवासी शंभु खरवार हत्याकांड का मुख्य आरोपी झारखंड भागने की फिराक में है।

सूचना मिलते ही पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी। खुद को घिरा देख आरोपी ने भागने के लिए पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली जाहिद के बाएं पैर में लगी, जिससे वह मौके पर ही घायल होकर गिर पड़ा।

हत्या के बाद से था फरार
जाहिद उर्फ गुड्डू, खजूरी गांव का रहने वाला है। उस पर 7 अगस्त को भिसुर गांव के शंभु खरवार की चाकू से गला रेतकर हत्या करने का आरोप है। वारदात के बाद से ही वह फरार चल रहा था और पुलिस उसकी तलाश में लगातार दबिश दे रही थी, लेकिन वह हर बार गिरफ्त से बच निकलता था।

तत्काल इलाज और सबूत जुटाने की कार्रवाई
पैर में गोली लगने के बाद घायल आरोपी को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है। घटनास्थल पर क्षेत्राधिकारी राजेश राय के नेतृत्व में फॉरेंसिक टीम पहुंची और वहां से महत्वपूर्ण सबूत जुटाए।

बड़ी टीम ने की थी घेराबंदी
सोनभद्र के पुलिस अधीक्षक अशोक मीणा के निर्देश पर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाया गया था। इस मुठभेड़ में दुद्धी प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह, म्योरपुर प्रभारी कमलनयन दुबे, विंढमगंज प्रभारी शेषनाथ पाल, कस्बा इंचार्ज जयशंकर राय और एसओजी टीम की अहम भूमिका रही।

पुरानी रंजिश की आशंका
पुलिस अधिकारी मानते हैं कि शंभु खरवार की हत्या किसी पुरानी रंजिश या आपसी विवाद का नतीजा हो सकती है। आरोपी से हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार (आलाकत्ल) की बरामदगी और घटना की पूरी साजिश का खुलासा करने के लिए पूछताछ जारी है।

 

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On