April 22, 2025 12:34 PM

Menu

दो बाइक की टक्कर में 4 लोग गंभीर रूप से घायल।

सोनभद्र – सोन प्रभात / अनिल अग्रहरि –

सोनभद्र चोपन थाना क्षेत्र के प्रीत नगर अग्रवाल प्रिंटिंग प्रेस पेट्रोल पंप के पास दो बाइकों की आमने-सामने के जोरदार टक्कर हो गई टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक पर सवार घायल हो गए राजू मौर्य अजय विश्वकर्मा 35 वर्ष, अनिल विश्वकर्मा 25वर्ष, और 24 वर्ष विकास विश्वकर्मा उम्र 23 वर्ष लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।


स्थानीय प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो ओबरा से चोपन आते समय एक ही बाइक पर 3 लोग सवार थे वही विपरीत दिशा से एक बाइक आ रही थी जिसके कारण दोनों बाइकों की आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक पर सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए घटना देर रात्रि 11:30 बजे की है वहीं स्थानीय लोगों ने घायलों को निजी साधन से चोपन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद दो राजकुमार मौर्य पुत्र महेंद्र मौर्य निवासी पटवध तथा अजय पुत्र हलदेव की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।

एंबुलेंस के इंतजार में घंटों तड़पते रहे मरीज नहीं पहुंचा एंबुलेंस।

वहीं परिजनों की माने तो चोपन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों द्वारा जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया जिसके बाद 108 इमरजेंसी पर कॉल करने के बाद डेढ़ घंटे तक इंतजार करते रहे मरीज वही मरीज की हालत बिगड़ता देख परिजनों द्वारा निजी साधन से जिला अस्पताल ले जाया गया वहीं परिजनों की माने तो डेढ़ घंटे तक इंतजार के बाद भी नहीं पहुंची एंबुलेंस 108 पर फोन लगाने के बाद घंटों तक वेटिंग करते रहे मरीज।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On