June 17, 2025 7:00 PM

Menu

नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की जन्म उत्सव की दुद्धी नगर में धूम आस्था का उमड़ा भक्तों का सैलाब।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात

  • संकट मोचन मंदिर, मां काली मंदिर , हनुमान मन्दिर, पंचदेव मन्दिर आदि दर्जनों मंदिरों पर जन्म उत्सव मनाया गया।

दुद्धी सोनभद्र नगर पंचायत एवं आसपास के मंदिरों में श्री कृष्णा भगवान के जन्म उत्सव आस्था एवं उल्लास के माहौल में मनाया गया, संकट मोचन मंदिर दुद्धी पर युवा शक्ति संरक्षक विवेक मोहन जजमान, शुभम जायसवाल, अध्यक्ष उत्कर्ष जायसवाल, सचिव सुरेंद्र कुमार उर्फ बिगऊ, महामंत्री रवि रंजन, अंकुर, बबलू,अनूप द्वारा जन्म उत्सव मनाया गया और रात्रि 7:00 से भंडारे का महाप्रसाद भक्तजनों को दिए जाने की तैयारी जोरों पर है, उधर परंपरागत कोतवाली दुद्धी प्रभारी निरीक्षक राघवेंद्र सिंह द्वारा आयोजित श्री कृष्ण जन्मोत्सव का वैदिक रीति से क्राइम स्पेक्टर जजमान स्वरूप शेषनाथ पाल अपने अर्धांगिनी संग पूजन का कार्य संपादित कराया, साथ में महिला कांस्टेबल भी भक्ति भाव में सराबोर दिखी।

श्री कृष्ण भगवान का रूप धरे अबोध बालक को प्रभारी निरीक्षक ने गोद में उठाकर आध्यात्मिक सुख की अनुभूति की, भजन मंडली ने जन्मोत्सव का समां बना दिया, मां काली मंदिर पर पूजा समिति द्वारा जन्म उत्सव मनाया गया, पंचदेव मंदिर, हनुमान मन्दिर, रामनगर शिव मंदिर आदि सैकड़ों घरों में आस्था पूर्वक श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया, रात्रि 12:00 बजे भगवान के जन्म पर आतिशबाजी पटाखे फोड़े गए, प्रकट भए दीन दयाला कौशल्या हितकारी आरती दुद्धी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव एडवोकेट द्वारा गाई गई साथ में श्री कृष्ण भगवान के जयकारे के नारे मंदिरों में लगाए गए, तत्पश्चात महाप्रसाद भक्तों को दी गई।

इस बार के जन्मोत्सव में भगवान का रूप धर नन्हे मुन्ने बच्चे मंदिरों में देखे गए जिन्हें चरण छूकर भक्तों ने प्रणाम किया, इस प्रकार आस्था का महापर्व श्री कृष्ण जन्मोत्सव कि नगर क्षेत्र में धूम रही। इस मौके पर उपनिरीक्षक संजय सिंह, दिलीप कुमार पांडेय, मनीष कुमार जयसवाल, स्वतंत्र पत्रकार समिति दुद्धी से उपेंद्र तिवारी, जितेंद्र कुमार चंद्रवंशी, रवि सिंह, इब्राहिम खान व देवेश मोहन सहित मंदिरों पर आयोजक एवं पूजा समिति के पदाधिकारियों ने बढ़-चढ़कर के हिस्सा लिया।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On