July 1, 2025 9:03 PM

Menu

नव वर्ष के मौके पर ग्रामीण पीने के बिन पानी को तरसे।

  • 👈अचानक 20 वर्ष पूर्व एकमात्र बने कुएं के ध्वस्त होने के कारण पीने के पड़े लाले।
  • 👈उप जिलाधिकारी के निर्देश का भी नहीं हुआ कोई असर।

दुद्धी – सोनभद्र 

जितेंद्र चन्द्रवंशी – सोनप्रभात

( दुद्धी /जनपद )सोनभद्र दुद्धी तहसील के विकासखंड दुद्धी अंतर्गत डूमरडीहा ग्राम के कंकोड़वा गवरहवा टोला में अचानक 20 वर्षों पूर्व सरकारी पैसे से निर्मित कई लोगों को प्यास बुझाने में सहायक कुआं भरभरा कर जमींदोज हो गया। जिससे आदिवासी ,गिरीवासी लोगों के पीने का एकमात्र सहारा कुआं के ध्वस्त होने के कारण चिंता की लकीरें आदिवासियों के माथे पर देखी गई ।

उक्त मामले की जानकारी मीडिया के पड़ताल में मीडिया व ग्रामीणों के द्वारा टेलिफोनिक वार्ता कर उप जिलाधिकारी दुधी श्री रमेश कुमार को दी गई ।जिसका संज्ञान दुद्धी उपजिला अधिकारी महोदय द्वारा लिया गया ।जिसके संबंध में संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया परंतु ब्लॉक के गैर जिम्मेदार एडीओ पंचायतव सेक्रेटरी चांदनी गुप्ता एवं कार्यवाहक ग्राम प्रधान के गैर जिम्मेदाराना रवैया के कारण कोई वैकल्पिक व्यवस्था भी नए वर्ष पर पीने के पानी के रूप में उपलब्ध नहीं कराया जा सका जबकि पानी जीवन के लिए अति महत्वपूर्ण है। और जीवन रक्षक पानी की अति आवश्यकता है। परंतु उप जिलाधिकारी के निर्देश के बावजूद पानी की कोई व्यवस्था नहीं बनाया जाना आम जनों में रोष का कारण बन रहा है। जिस पर स्वतः संज्ञान लेकर पीने की पानी का वैकल्पिक व्यवस्था बनाए जाने की जरूरत है।

आज उपजिलाधिकारी रमेश कुमार के पहल पर पानी टैंकर मौके पर पहुंचा।

जिससे जीवन रक्षक पानी ग्रामीणों को पीने को मिल सके।गांव के ग्रामीण रामनाथ ने बताया कि यह हुआ जो विगत 20 वर्षों से हम सभी 10 से 15 घरो के लोगों की प्यास बुझा रहा था और जो हम सब के कृषि कार्य में भी सहायक सिद्ध होता था। बीती रात्रि पूरी तरीके से ध्वस्त होने के कारण परेशानियों का सामना करने के लिए हम बाध्य हो गए हम सभी उच्च अधिकारियों से अनुरोध करते हैं कि हमारे इन्हें तो पानी उपलब्ध कराने का कष्ट करें और जल्द से जल्द इस कुएं का मजबूती से निर्माण हो सके। इस मौके पर रामनाथ अजय कुमार सावित्री देवी रजवंती वासुदेव सहित ग्रामीण जनता व महिलाए बच्चे मौजूद रहे।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On