दुद्धी / सोनभद्र / जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरो चीफ सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग किशोरी के साथ अनुदेशक शिक्षक द्वारा दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। जहा गांव में स्थित सरकारी स्कूल में कार्यरत संविदा पर तैनात अनुदेशक द्वारा एक किशोरी का शारीरिक शोषण किया गया, उधर इस मामले में नाबालिक के पिता दुद्धी कोतवाली पहुंच कर कोतवाल मनोज सिंह को पूरा प्रकरण बताया जिसे प्रभारी निरीक्षक ने गंभीरता से लेते हुए पिता के द्वारा दिए तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर जांच कर रहे है।
मामला दिसंबर माह का
बताया कि मामला बीते दिसंबर माह का है जब उक्त अनुदेशक ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया लेकिन किशोरी ने यह बात परिजनों को नहीं बताई,बाद में जब हालत बिगड़ गयी तो परिजनों को जानकारी हुई। पुलिस ने इस मामले में आरोपी अनुदेशक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और पीड़िता को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
आईए जानते हैं पूरा मामला
घटना के बाबत पिता ने बताया कि मेरी 14 वर्षीय नाबालिक पुत्री सरकारी विद्यालय में पढ़ती थी उसी विद्यालय में अनुदेशक पद पर कार्यरत शिक्षक मेरी पुत्री को खेल कूद में हिस्सा लेने बुलाकर ले गया और उसके साथ गलत काम किया हमारी लड़की ने घर पर कुछ नहीं बताया। धीरे धीरे उसकी तबीयत बिगड़ने लगी हम लोग कई जगह उसका इलाज कराए पर उससे कोई फायदा नही हुआ इसी बीच लड़की को छत्तीसगढ़ रिश्तेदारी में भेज दिए वहां भी उसका इलाज हुआ पर स्थिति जस के तस बना रहा इसके बाद लड़की ने मां को इस घटना के बारे में बताया। तभी लड़की की तबीयत अचानक और बिगड़ गई जिसे लेकर आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी हम लोग लेकर आए जहा डॉक्टरो ने लड़की की स्थित गंभीर देख जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।