April 29, 2025 12:55 PM

Menu

पतंजलि योग परिवार रेणुकूट सोनभद्र द्वारा हिन्डालको कल्याण मंडपमं में अंतर्राष्ट्रीय योग शिविर का हुआ भव्य आयोजन।


Renukoot/ Sonbhadra – U.Gupta@Sonprabhat

21जून को पतंजलि योग परिवार रेणुकूट सोनभद्र द्वारा हिन्डालको कल्याण मंडपमं में अंतर्राष्ट्रीय योग शिविर का भव्य आयोजन हुआ।  सर्वप्रथम मुख्य अतिथि प्रबंधक श्री यस.के.शर्मा ने दीप प्रज्वलित  कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि योग, प्राणायाम के द्वारा ही मनुष्य जीवन भर निरोग व स्वस्थ रह सकता है। सभी लोगों को प्रतिदिन योग , प्राणायाम करने की सलाह दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता बाबू श्री साधु सिंह जिला मुख्य संरक्षक ने किया। श्री साधु सिंह ने कहा कि योग से कुछ भी असम्भव नहीं है।



जिला महामंत्री पतंजलि विनोद कुमार शर्मा ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए सभी को योग प्राणायाम के लाभ के बारे में विस्तार से समझाया। श्री कृष्ण कुमार सिंह जिला संगठन मंत्री और श्री सीताराम जी नगर प्रभारी पतंजलि रेणुकूट बहन सरोज जी के द्वारा सभी को योग, आसन, प्रायाणाम करवाया गया।     

  

इस अवसर पर विनोद, रामनारायण यादव, मनोज सिंह, हेमंत सिंह, अखिलेश सिंह,राम नारायण गुप्ता,मिथिलेश, विजय, गुलाब,आर.आर.शुक्ला, महंत, सुरेंद्र, रमाशंकर,मनोज ,उदय, श्रीराम , गुप्तेश्वर, नन्दलाल, संतोष, उदयभान, संजय श्रीवास्तव,आर.पी.सिहं, तथा बहनों में सरोज, विद्या, सविता,संजू, साधना, रम्भा, संगीता आदि काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।



अंत में सभी लोगों का धन्यवाद करते हुए सभी को प्रतिदिन योग करने का संकल्प दिलवाया।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On