April 22, 2025 1:08 PM

Menu

प्रदेश के जल शक्ति मंत्री ने निर्माणाधीन कनहर सिंचाई परियोजना का किया निरीक्षण।

  • अधिकारियों को लगाई फटकार।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात

दुद्धी /सोनभद्र| जलशक्ति एवमं सिचाईं केबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने सोमवार को अमवार में बन रहे कनहर सिचाईं परियोजना का दौरा किया ,परियोजना के बायीं रॉकफिल पर पहुँचे मंत्री ने तेवर के साथ कारदायी संस्था व सिचाईं विभाग के अधिकारियों ने परियोजना के बावत जानकारी के लिए एक के बाद एक सवाल दागना शुरू किए जिसे देख सिंचाई विभाग के साथ कारदायी संस्था के हाथ पांव फूलने लगे।

मंत्री के तेवर देख जिम्मेदार परेशान दिखे ,मंत्री ने रॉकफिल में प्रयोग किये जा रहे बोल्डर व रेत के प्रयोग किये जाने के एग्रीमेंट व परियोजना में कार्य कर रहे मजदूरों की रिपोर्ट तलब की लेकिन अधिकारीयों ने ना तो एग्रीमेंट पेपर मौके पर दिखाया और ना ही संतोषजनक झट जबाब देते दिखे इसके बाद मंत्री बांध के पानी के ठहराव के कैचमेंट एरिया देखने के लिए दायीं रॉकफिल पर पहुँचे| स्थानीय लोगों ने कार्यदाई संस्था द्वारा पेटिदारो से कमिशन लेकर कार्य कराने की शिकायत की जिस पर तेवर में दिखे जलशक्ति मंत्री ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों व कार्यदाई संस्था के लोगो को जमकर फटकार लगाई और इसमें तत्काल सुधार करने की बात कही ,इसके बाद एक किमी दूरी पैदल चलकर स्पिलवे पहुँचे यहां पहुँचते ही मंत्री ठंडे होते हुए कहा चीफ इंजीनियर हर प्रसाद से कहा कि परियोजना की निर्माण में गति तेज करते हुए 30 जून तक इसे पूर्ण कराये और इसका प्रत्येक माह की प्रगति रिपोर्ट रजिस्टर में दर्ज करें ,मैं प्रत्येक माह अब परियोजना का दौरा करूंगा इसके बाद हो रहे कार्यों पर संतुष्ट दिखे मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि मोदी योगी सरकार भ्रष्टाचार मुक्त है पानी एकत्र करना राष्ट्रवाद है देश को राष्ट्रवाद की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए शिवाजी महाराणा प्रताप ,भगत सिंह आदि ने बलिदान दिया राष्ट्रवाद का सम्मान करे।परियोजना निर्माण के बाद जल किसानों व गरीबों को मिलेगा तो उनका आशीर्वाद मिलेगा आज जीवन में स्वस्थ रहना और बच्चो को बेहतर शिक्षा देना महत्वपूर्ण है भ्रष्टाचार नही|इसके बाद वहां से वापस हुए मंत्री ने कनहर तट पर बने पंचमुखी हनुमान जी का दर्शन पूजन कर परिक्रमा की |

मंदिर परिसर में विस्थापितों अपनी अपनी समस्यायों जैसे कुछ छुटे परिवारों को विस्थापन पैकेज ना मिलने ,विस्थापितों पर मुकदमा दर्ज करवाये जाने की बात बताई जिस पर मंत्री ने उनके सभी समस्यायों के निस्तारण का आश्वाशन दिया| उन्होंने कहा कि अधिकारियों को गांवों में भेजकर पुनः सर्वे कराकर उनकी समस्यायों को निस्तारण करते हुए पुनर्वास कालोनी में मूलभूत सुविधाओं को मुहैया कराया जाएगा | इस दौरान कनहर विस्थापित संघ के अध्यक्ष ईश्वर प्रसाद निराला ने 11 ग्राम पंचायतों के प्रधानों के हस्ताक्षरित 14 सूत्रीय ज्ञापन उन्हें सौंपा जिस पर अमल कर उसका निवारण किये जाने का पूरा भरोसा मंत्री ने दिया |

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On