January 16, 2025 12:00 AM

Menu

बरसाने की होली का भव्य मंचन के साथ समापन हुआ श्री रामचरित मानस महायज्ञ रासलीला व प्रवचन

आशिष गुप्ता/रामेश्वर रौनियार/अशर्फीलाल रौनियार

लिलासी/सोनभद्र-(सोनप्रभात)

म्योरपुर विकासखंड के जामपानी गांव में चल रहे श्री रामचरित मानस महायज्ञ रासलीला व प्रवचन का समापन हो गया।
बीती रात बरसाने की होली का मंचन किया गया जिसमें भगवान श्री कृष्ण, राधा तथा समस्त ब्रज वासियों समेत बरसाने की होली, लट्ठ मार होली खेली गई। हजारों की संख्या में पहुंचे दर्शक श्रद्धालु रास लीला मंचन को देखकर भाव विभोर हो उठे। सभी दर्शक श्रद्धालुओं ने भगवान श्री कृष्ण के साथ फूलों की होली खेली। होली के अनेक सुंदर गीतों पर भगवान श्री कृष्ण राधा समेत गोपियों का नृत्य जमकर श्रद्धालुओं के मन को मोहा।

मंचन के अंत में सभी श्रद्धालुओं ने भगवान श्रीकृष्ण का भावभीनी विदाई की तथा यज्ञ समिति के लोगों ने भगवान की विदाई में भेंट, दक्षिणा प्रदान किए। यज्ञ समिति के प्रबंधक अनिरुद्ध रौनियार ने बताया कि इस महायज्ञ में प्रतिदिन लगभग 10,000 के करीब श्रद्धालु परिक्रमा करने , प्रवचन सुनने व रासलीला देखने आते रहे । आयोजन के संपूर्ण दिनों में किसी भी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न नहीं हुआ तथा भगवान श्री कृष्ण की कृपा से सभी कार्य सुगमता तथा अच्छे से संपन्न हुआ। साथ ही उन्होंने कहा कि यज्ञ समिति के सभी कार्यकर्ता बधाई के पात्र हैं, जिन्होंने इतने बड़े आयोजन का जिम्मेदारी से निर्वहन किया तथा संपन्न कराने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

बरसाने की होली के मंचन के मौके पर यज्ञ समिति अध्यक्ष राम रौनियार, प्रबन्धक अनिरुद्ध रौनियार, सचिव रामेश्वर रौनियार, शिवदास, मोहरलाल खरवार (भाजपा म्योरपुर मंडल अध्यक्ष), प्रदीप यादव, उमाशंकर, कृपाशंकर, रामसहाई रौनियार समेत हजारो की संख्या में श्रद्धालु दर्शक उपस्थित रहे।

अपने क्षेत्र से सम्बंधित खबरों से लगातार अपडेट रहने के लिए प्लेस्टोर से डाउनलोड करें- सोनप्रभात

Ad- Shivam Medical

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On