म्योरपुर/पंकज सिंह

म्योरपुर थाना क्षेत्र के पतेरी टोला में शुक्रवार को 4 बजे म्योरपुर की ओर बभनी की ओर जा रहे बाइक सवार ने एक 8 वर्षीय बालक को टक्कर मार दी जिससे बालक मौके पर गिर पड़ा ग्रामीण तत्काल उसे सी एच् सी ले गए जहाँ चिकित्सक ने देखते ही मृत घोषित कर दिया।

जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी शिवम पुत्र रमाशंकर मुख्यमार्गसे घर की ओर जा रहा था, इसी दौरान सामने से आ रहे बाइक सवार ने टक्कर मार दी ,टक्कर इतनी जोर दार थी बालक मौके पर ही दम तोड़ दिया,टक्कर के बाद बाइक सवार भी असंतुलित सामने से आ रही दूसरी बाइक में टक्कर मार दिया जिससे बाइक सवार रमेश पुत्र हीरा लाल यादव निवासी पिंडारी थाना बीजपुर एवं खुशबू देवी पत्नी रमेश यादव 26 वर्ष अपने दो वर्ष की बेटी को म्योरपुर सीएचसी में बच्ची का इलाज कराने जा रहा था बाइक सवार रमेश ने बताया कि मेरी पत्नी गर्भवती भी है वही टक्कर के बाद दुर्धटना का कारण बने बाइक सवार

युवक गिर गया तथा बेहोश हो गया,ग्रामीणों ने उसे भी सी एच् सी में दाखिल कराया जहाँ उसका उपचार किया जा रहा है,प्रभारी निरीक्षक अविनाश कुमार सिंह सी एच् सी पहुँच मृतक के शव को कब्जे में ले अगली कार्रवाई में जुट गए।उन्होंने बताया कि दुर्धटना का कारण बने बाइक सवार को गाड़ी के साथ पकड़ लिया गया बाइक सवार युवक का नाम देव प्रसाद पुत्र जीत सिंह ग्राम मेडारी थाना वाड्रफनगर का निवासी है युवक नेटवर्किंग का काम करता था वापस अपने रूम बभनी जा रहा था।

