December 8, 2024 7:57 AM

Menu

बीआरसी दुद्धी में धूमधाम से मना शिक्षक दिवस, उत्कृष्ट छात्रों को किया गया पुरस्कृत।

दुद्धी / सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी/ सोन प्रभात

दुद्धी सोनभद्र बीआरसी,परिसर स्थित कंपोजिट विद्यालय दुद्धी प्रथम में डा०सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के जन्मदिवस पर शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी,दुद्धी श्री महेंद्र मौर्या ने  डा० राधाकृष्णन के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारत के दूसरे राष्ट्रपति डा राधाकृष्णन जी एक महान शिक्षाविद् होने के साथ साथ अध्यापन कार्य में बहुत रुचि रखते थे।शिक्षकों को उनके सादा और मर्यादित आचरण से प्रेरणा लेनी चाहिए।आज परिषदीय विद्यालयों की सूरत और परिदृश्य काफी हद तक बदल चुके हैं।

आज परिषदीय विद्यालयों में डिजिटल लर्निंग जैसी उन्नत व्यवस्था हो गई है और शिक्षक भी समय समय पर प्रशिक्षणों के द्वारा स्वयं को अपडेट करते चल रहे हैं।प्रभारी प्रधानाध्यापक ओमप्रकाश ने कहा कि शिक्षक की जिम्मेदारी बहुत बढ़ गई है लेकिन सबके बावजूद उत्कृष्ट शिक्षण देना ही हमारी प्रथम जिम्मेदारी है।वरिष्ठ शिक्षक शैलेश मोहन ने कहा कि अब परिषदीय विद्यालयों की शिक्षण तकनीकी कान्वेंट स्कूलों को भी मात दे रही है।प्रोजेक्टर, स्मार्ट क्लास आदि के द्वारा शिक्षा की गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार आ रहा है। अंत में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा पुरस्कृत भी किया गया।इस अवसर पर एआरपी ऋषि नारायण,अखिलेश कुमार, यादव,जितेन्द्र चौबे,तत्सत तिवारी,प्रवीण द्विवेदी,प्रियंका,राजेश झा,अविनाश गुप्ता, लल्लूराम,पीयूष,विवेक आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On