June 22, 2025 7:42 AM

Menu

ब्लॉक संसाधन केंद्र देवरी, म्योरपुर पर चित्रकला प्रतियोगिता हुई सम्पन्न।

लेख : यू.गुप्त / आशीष गुप्ता – सोन प्रभात

म्योरपुर। बच्चे देश के भविष्य होते हैं। बच्चों में बौद्धिक विकास के लिए चित्रकला उत्तम साधन है। उक्त बातें खण्ड शिक्षा अधिकारी विश्वजीत कुमार ने ब्लॉक स्तर पर आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में कहा। खण्ड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि “पेंटिंग एक बहुत ही अच्छा शौक है जिसे हर किसी को अपने जीवन में कम से कम एक बार जरूर आजमाना चाहिए। पेंटिंग बच्चों के रचनात्मकता कल्पना और हाथ से आंख के समन्वय को विकसित करने में उनकी मदद करती है।”


आपको बताते चलें कि बेसिक शिक्षा विभाग व माध्यमिक शिक्षा विभाग के कक्षा आठ से बारह तक के बच्चों के मध्य ऑनलाइन प्रक्रिया से प्रथम स्तर पर बच्चों को प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान दिया गया जिसमें से कक्षा आठ में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों के मध्य ब्लाक संसाधन केंद्र देवरी पर पुनः प्रतिस्पर्धा करायी गयी प्रथम स्थान कम्पोजिट विद्यालय डोडहर से रूपा कुमारी, द्वितीय स्थान उच्च प्राथमिक विद्यालय मधुबन से गीता कुमारी और तृतीय स्थान कम्पोजिट विद्यालय रनटोला से सान्या ने प्राप्त किया।

चयनित छात्र/छात्राओ को पुनः जनपद स्तर की प्रतिस्पर्धा में सम्मिलित होंगे। ब्लॉक स्तर पर प्रतियोगिता का आयोजन करा रहे ए.आर.पी. रजनीश श्रीवास्तव ने कहा कि “चित्रकला एक बहुत अच्छी कला है। चित्र बनाते समय बच्चे समय बर्बाद नहीं करते बल्कि खाली समय का उपयोग करना सीखते हैं। बच्चों ने उत्साह पूर्वक कार्यक्रम में भाग लिया। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य पर विभिन्न प्रकार के चित्र बनाकर देश प्रेम की भावना को प्रस्तुत करने का प्रयास बच्चों ने किया है।”

ए.आर.पी विनोद पाण्डेय ने कहा कि “विद्यार्थियों के चहुंमुखी विकास के लिए शिक्षा के साथ-साथ अन्य रचनात्मक गतिविधियों पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। फलस्वरूप विद्यार्थी शिक्षा के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्रों में अपनी काबिलियत का प्रमाण दे रहे हैं।

कार्यक्रम के सफल आयोजन में ए.आर.पी अखिलेश देव, राममूर्ती, अजय गुप्ता, राकेश सिंह, आनन्द चौबे की अहम भूमिका रही।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On