February 11, 2025 8:39 PM

Menu

भाजपा काशी क्षेत्र कार्यसमिति सदस्य इशिका पाण्डेय ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिल एनएच 75ई सड़क निर्माण की मांग की.

Sonbhadra News : Jitendra Chandravanshi / Sonprabhat Live 

सोनभद्र। भारतीय जनता पार्टी काशी क्षेत्र कार्यसमिति की सदस्य इशिका पाण्डेय ने सोमवार को केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर हाथीनाला एनएच 75ई सड़क निर्माण की मांग उठाई। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के अन्य महत्वपूर्ण विकास से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा की।

इशिका पाण्डेय ने केंद्रीय मंत्री से मुलाकात उनके आवास पर की और सड़क निर्माण की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने बताया कि यह सड़क क्षेत्रवासियों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है, जिससे आवागमन सुगम होगा और स्थानीय विकास को गति मिलेगी।

मंत्री नितिन गडकरी, जो अपनी ईमानदारी और बेहतरीन सड़क निर्माण कार्यों के लिए जाने जाते हैं, ने इस मांग को गंभीरता से लिया। उन्होंने तत्क्षण वाराणसी आरओ (क्षेत्रीय अधिकारी) से बात कर इस पर त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इससे क्षेत्रवासियों में उम्मीद जगी है कि जल्द ही इस सड़क का निर्माण कार्य प्रारंभ हो सकेगा।

इस भेंट के बाद भाजपा काशी क्षेत्र कार्यसमिति सदस्य इशिका पाण्डेय ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि केंद्रीय मंत्री ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है और जल्द से जल्द इस दिशा में आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया है।

स्थानीय लोगों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस पहल का स्वागत किया है और उम्मीद जताई है कि एनएच 75ई के निर्माण से सोनभद्र के विकास को एक नई दिशा मिलेगी।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On