June 22, 2025 10:47 AM

Menu

मिशन शक्ति के तहत महिलाओं को किया जा रहा जागरूक।

डाला – सोनभद्र / अनिल कुमार अग्रहरी – सोन प्रभात

डाला सोनभद्र– स्थानीय चौकी क्षेत्र में मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत महिला सुरक्षा, महिलाओं के सम्मान ,महिला स्वालंबन एवं वर्तमान परिवेश में महिलाओं के विरुद्ध बढ़ रहे अपराध के रोकथाम के लिए महिलाओं की सुरक्षा के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा मिशन शक्ति के तहत गांव गांव व मोहल्ले मोहल्ले में महिलाओं को जन चौपाल लगाकर जागरूक किया जा रहा है।

इसी कार्यक्रम के तहत चौकी प्रभारी डाला श्री मनोज कुमार ठाकुर द्वारा डाला देहात क्षेत्र में मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत जन जागरूकता अभियान का कार्यक्रम चलाया गया, इसके दौरान प्रभारी डाला व महिला कांस्टेबल जोहरा बेगम द्वारा महिलाओ के विचार एवं समस्याओं को सुना गया तथा महिलाओं के विरुद्ध हो रहे अपराध एवं घरेलू हिंसा उत्पीड़न एवं साइबर अपराध के संबंध में जागरूक किया गया , तथा उन्हें अवगत कराया गया कि महिलाएं अपनी समस्याओ को खुलकर नही बता पाती है इसलिए मिशन शक्ति के तहत प्रत्येक थाने पर एक महिला हेल्प डेस्क बनाया गया है जहां पर महिला पुलिस कर्मी द्वारा महिला संबंधित समस्याओ को सुना जाता है एवं उनकी प्रथम सूचना रिपोर्ट महिला पुलिस कर्मी द्वारा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाती है ।

महिला एवं बच्चियों के सुरक्षा हेतु प्रत्येक थाने पर एंटी रोमियो स्क्वायड का गठन किया गया है जिसके तहत महिला टीम द्वारा मनचलों एवं शब्दों पर कार्रवाई की जा रही है ,महिलाओं की सुरक्षा हेतु कानून में धारा 354 , 509, 376 ,304 बी भारतीय दंड संहिता एवं लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम घरेलू हिंसा दहेज उत्पीड़न एवं अन्य महिलाओं के विरुद्ध घटित होने वाले अपराधों पर कार्रवाई के संबंध में भी बताया गया। महिलाओं के अपराध को रोकने के लिए 112 1090 181 टोल फ्री नंबर के संबंध में भी जागरूक किया गया।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On