August 2, 2025 12:22 PM

Menu

म्योरपुर : बीएसए का मान्यता विहीन स्कूलों पर सख्त कार्रवाई , 6 स्कूलों में जड़ा गया ताला.

  • म्योरपुर शिक्षा क्षेत्र के हजारों छात्रों के भविष्य पर संकट, अभिभावक चिंतित.

सोनभद्र। जिले के म्योरपुर विकासखंड अंतर्गत ग्रामीण अंचलों में संचालित अवैध और मान्यता विहीन स्कूलों पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) ने सख्त कार्रवाई करते हुए छह स्कूलों को बंद कर ताले जड़ दिए। कार्रवाई से शिक्षा व्यवस्था को लेकर हड़कंप मच गया है, वहीं अभिभावकों में भी बच्चों की पढ़ाई को लेकर गहरी चिंता देखी जा रही है।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की अगुवाई में गठित टीम द्वारा क्षेत्र के कई विद्यालयों का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान इन स्कूलों के पास कोई वैध दस्तावेज, मान्यता प्रमाणपत्र या पंजीयन कागजात नहीं पाए गए। ऐसे में तत्काल प्रभाव से इन स्कूलों को बंद कर दिया गया। बीएसए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मुकुल देव पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि किरबिल ग्राम पंचायत स्थित Diligent पब्लिक स्कूल, आरंगपानी ग्राम पंचायत के बरवा टोला स्थित आंचल शिक्षण संस्थान, देवरी स्थित एनडी पब्लिक स्कूल, देवी शरण इंटरमीडिएट कॉलेज बरवा टोला, और आरएसपीसी प्राइमरी स्कूल खोखरी महुआ समेत कुल छह विद्यालय बिना किसी मान्यता के अवैध रूप से संचालित हो रहे थे।

बीएसए ने यह भी कहा कि न सिर्फ इन विद्यालयों को बंद किया गया है, बल्कि संबंधित स्कूल प्रबंधकों पर जुर्माना लगाने की प्रक्रिया भी शुरू की जा रही है। आगे जरूरत पड़ी तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।

छात्रों के भविष्य पर संकट

इन स्कूलों में हजारों छात्र पढ़ाई कर रहे थे। स्कूलों के अचानक बंद होने से न केवल बच्चों की शिक्षा प्रभावित हो रही है, बल्कि उनके भविष्य को लेकर भी अभिभावक बेहद चिंतित हैं। अभिभावकों का कहना है कि बच्चों की पढ़ाई एकाएक रुक जाने से उनके मानसिक विकास पर असर पड़ेगा। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि या तो इन स्कूलों की वैधता सुनिश्चित की जाए अथवा छात्रों को अन्य सरकारी या मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों में समायोजित कर उनकी शिक्षा की निरंतरता बनाए रखी जाए।

बीएसए की चेतावनी

बीएसए ने कहा है कि जिले में संचालित सभी स्कूलों की नियमित जांच की जाएगी। जो भी स्कूल बिना मान्यता के पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कठोर कदम उठाए जाएंगे। शिक्षा के नाम पर अवैध संचालन किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On