February 5, 2025 8:12 PM

Menu

वन दरोगा पर जानलेवा हमला, सात के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Sonbhadra News/Report : जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी

दुद्धी, सोनभद्र। गोहड़ा गांव के जंगलों में लकड़ी माफियाओं ने वन विभाग के दरोगा अरविंद कुमार तिवारी पर गुरुवार देर रात जानलेवा हमला कर दिया। यह घटना उस समय हुई जब वन दरोगा अपनी टीम के साथ कटे हुए साखू वृक्षों की सूचना पर जांच करने पहुंचे थे। हमले में दरोगा और उनके साथ मौजूद वाचर गंभीर रूप से घायल हो गए। 

जांच के दौरान हुआ हमला
दोपहर करीब 1 बजे दरोगा अरविंद तिवारी को सूचना मिली कि गोहड़ा गांव के अकेलवा टोला में अवैध रूप से साखू के पेड़ काटे जा रहे हैं। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए वे अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और क्षेत्र की छानबीन शुरू की। रात होते-होते उनकी मुलाकात सात से अधिक संदिग्धों से हुई, जो कटे हुए साखू के पेड़ लेकर जा रहे थे। 

गला दबाकर हत्या की कोशिश
दरोगा द्वारा पूछताछ करने पर आरोपी उग्र हो गए और लाठी-डंडों से हमला कर दिया। उन्होंने दरोगा का गला दबाकर उनकी हत्या की कोशिश की। स्थिति गंभीर देख दरोगा और उनकी टीम ने जंगल में छिपकर किसी तरह अपनी जान बचाई। हमले में वाचर प्रभास, लक्ष्मी नारायण, बुद्धी नारायण, अवध बिहारी, और शिवप्रसाद भी घायल हो गए। 

हमलावरों की पहचान
वन दरोगा ने हमलावरों की पहचान करते हुए बताया कि उनमें विन्धाचल कनौजिया (55), हरिचरन यादव (55), तपेश्वर यादव (32), भगवान दास (38), प्रदीप यादव (32), धर्मजीत गोड़ (50) और कुलदीप यादव (30) शामिल थे। 

पुलिस ने दर्ज किया मामला
शुक्रवार को वन दरोगा ने डिप्टी रेंजर के साथ दुद्धी थाने पहुंचकर तहरीर दी। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा अपराध संख्या 06 के तहत धारा 151(1), 109, 121(1), 132 बी एन एस में मामला दर्ज कर लिया गया है। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। 

वन विभाग ने दिखाया सख्त रुख
वन विभाग के अधिकारियों ने इस हमले को जंगल माफियाओं की बढ़ती हिम्मत का परिणाम बताया। उन्होंने दोषियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन देते हुए कहा कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से निपटने के लिए कड़े कदम उठाए जाएंगे। विभाग ने वन कर्मियों की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त उपाय करने की भी बात कही है। 

Ad- Shivam Medical

The specified slider is trashed.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On