म्योरपुर/पंकज सिंह

म्योरपुर खेल मैदान पर 19वा अन्तर्राजिय क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन का एक वाराणसी व सिंगरौली के बीच खेला गया
टॉस वाराणसी की टीम ने जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया वाराणसी की ओर से निर्धारित 20 ओवरों में 180 रन 9 विकेट के नुकसान पर बनाया गया वाराणसी की ओर से मनीष ने 31 रन,सचिन 37,राकेश 27,व करन के 11 रन की मद्दत से 20 ओवर में 180 रन बना सकी सिंगरौली की ओर से बी किरन ने 27 रन खर्च कर 3 विकेट लिया दिनेस ने 34 रन खर्च कर दो विकेट लिया रनों के पीछा करने उतरी

सिंगरौली के बल्लेबाज विपिन 29,शिवम के15 रनों की मद्दत से 15.4 ओवर में सभी विकेट खो कर 125 पर आल आउट हो गयी मैन ऑफ द मैच का पुरुस्कार शानदार प्रदर्शन के लिये करन को दिया गया दौरान कमेटी के अध्यक्ष जितेंद्र गुप्ता,मुख्य प्रबंधक सुजीत अग्रहरी,प्रबंधक अफजल अंसारी,कोषाध्यक्ष रंजीत जायसवाल,उपाध्यक्ष भाई लाल मिश्रा, सत्यपाल सिंह,विशाल जायसवाल,मीडिया प्रभारी पंकज सिंह,महामंत्री अजित सिंह चंदेल,मंत्री अजय अग्रहरी,शनि अग्रहरी,शिव अग्रहरी,नितिन अग्रहरी,सचिव राजन गुप्ता अंपायरिंग की भूमिका में ,शमसाद अग्रहरी,कमेंटेटर विवेक शाही व शेरू रहे स्कोरिंग की जिम्मेदारी रितेश जायसवाल व स्कोर बोर्ड की जिम्मेदारी आशीष अग्रहरी ने निभाई।मैन ऑफ द मैच विद्युत विभाग के अवर अभियंता महेश कुमार के द्वारा दिया गया।

