दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – वेदव्यास सिंह मौर्य
सोनभद्र। जनपद सोनभद्र में चोरी पर प्रभावी रोकथाम लगाने तथा चोरी की घटनाओं के शीघ्र अनावरण व उसमें संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक-19.08.2022 को थाना विण्ढमगंज पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर एक अभियुक्त अकिल अहमद पुत्र मो0 उमर डफाली निवासी वार्ड नम्बर – 02 ग्राम चेचरिया, थाना नगर उटारी, जनपद गढ़वा, झारखण्ड, उम्र लगभग 27 वर्ष के कब्जे से चोरी की एक अदद मोटरसाइकिल बरामद कर उक्त के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-84/2022 धारा 411, 413, 414 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया गया।

पुलिस टीम का विवरण-
1. उ0नि0 सुरेन्द्र सिंह, थाना विण्ढमगंज, जनपद सोनभद्र ।
2. आरक्षी अजय यादव, थाना विण्ढमगंज, जनपद सोनभद्र ।
3. आरक्षी प्रदीप कुमार, थाना विण्ढमगंज, जनपद सोनभद्र ।

Son Prabhat Live News is the leading Hindi news website dedicated to delivering reliable, timely, and comprehensive news coverage from Sonbhadra Uttar Pradesh + 4 States CG News, MP News, Bihar News and Jharkhand News. Established with a commitment to truthful journalism, we aim to keep our readers informed about regional, national, and global events.

